Ads (728x90)

भिवंडी ( एम हुसेन )आसबीबी भिवंडी एज्यूकेशन सोसायटी के अध्यक्ष स्व.जे.जे.गुप्ता की चौथी पुण्यतिथि के अवसर पर शास्त्रीनगर स्थित जे.जे.गुप्ता हिंदी हाईस्कूल में ' स्व.जे.जे.गुप्ता चित्रकला प्रतियोगिता' का आयोजन किया गया.जिसमें कक्षा आठवीं व नौवीं के लगभग दो सौ छात्र शामिल थे.
चित्रकला प्रतियोगिता में शामिल छात्रों की प्रतिभा को जानने के लिए उन्हें स्वंय चित्रकारी करने का निर्देश दिया गया था.जिसमें अधिकांश छात्रों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का महास्वच्छता अभियान,वायु एवं ध्वनि प्रदूषण से होने वाली हानि,कन्या भ्रूण हत्या,बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ,पानी की बचत एवं गत दिनों इसरो द्वारा किये गए प्रक्षेपण को चित्रकारी के माध्यम से प्रस्तुत करने का बहुत अच्छा प्रयास किया . महास्वच्छता अभियान के तहत 'एक कदम स्वच्छता की और,हमको पूरे करने हैं वो स्वच्छता के सपने गांधी जी ने देखे थे,जो अंतर्मन में अपने.इसी तरह कारखानों आदि से होने वाले वायु प्रदूषण,जल प्रदूषण एवं ध्वनि प्रदूषण रोकने के चित्रित किया गया है.स्कूल न जाने वाले बच्चों को नसीहत देने के लिए 'मैं तो स्कूल जाऊंगा' पानी बचाने एवं उसका दुरूपयोग रोकने के लिए 'जल ही जीवन है' को चित्रित किया गया है.लड़कियों को पढ़ाने के लिए बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ को चित्रित करके,' पापा की आंखों का तारा होती हैं बेटी,घर की दुलारी होती हैं बेटी. जब इतनी अच्छी हैं बेटी तो क्यों ?, पैदा होने से पहले मर जाती हैं बेटी आदि स्लोगन लिखकर बड़ी अच्छी चित्रकारी छात्रों द्वारा की गयी है.
स्व.जे.जे.गुप्ता को श्रद्धांजलि देने के लिए जे.जे.गुप्ता हिंदी हाईस्कूल एवं बिंदल हिंदी प्राथमिक विद्यालय में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया .जिसमें हाईस्कूल के मुख्याध्यापक एस.पी. यादव एवं बिंदल हिंदी प्राथमिक विद्यालय के मुख्याध्यापक बाबूसाहेब सिंह ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया . हाईस्कूल के शिक्षक मोहम्मद अली अंसारी ने स्व.जे.जे.गुप्ता की जीवन पर प्रकाश डाला . इस अवसर पर वरिष्ठ शिक्षक विजयकुमार सिंह,विनोद देवरे ,एखलाक शेख,शिवपूजन पांडेय,प्रमोद पांडेय,अनिलकुमार सोनी,रामसुमेर पटेल,सीमा ठाकर,सविता सिंह,अनिलकुमार श्रीवास,राम अवध पाल,भरत राय,जाफर इब्राहिम खान,ब्रिजेन्द्रसिंह चौहान सहित दोनों स्कूलों के शिक्षकों एवं छात्रों ने दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी .

Post a Comment

Blogger