भिवंडी ( एम हुसेन ) भिवंडी तालुका के काटई व खोणी ग्रामपंचायत क्षेत्र में पूर्व एक वर्ष से पीने के पानी की आपूर्ति सुचारू रूप से नहीं की जा रही है। ज्ञात हो कि सप्ताह में केवल दो दिन ही वह भी मात्र आधा घंटा तक ही पानी आपूर्ति किया जाता है जिसकारण क्षेत्र मे पानी की भयंकर समस्या बनी हुई है और क्षेत्रवासियों को मजबूर होकर काफी दूरी से आवश्यकतानुसार पानी गेलन में भरकर लाना पडता है जो एक गंभीर समस्या बनी हुई है। बतादे कि उक्त क्षेत्र में भारी संख्या में पावरलूम मजदूर सपरिवार जीवन यापन करते हैं। पानी की समस्या के समाधान के लिए अनेकोबार ग्रामपंचायत प्रशासन से भेंट कर उक्त समस्याओं से अवगत कराते हुए समाधान की मांग की है परंतु ग्रामपंचायत प्रशासन कुंभकरणी की नींद से जागने को तैयार नहीं हो रही है और क्षेत्र की जनता द्वारा इस समस्या के समाधान के लिए मांग करने पर ग्रामपंचायत प्रशासन पूर्व से आज तक केवल समाधान होजाएगा का आश्वासन देकर काम चला रही है। अंतत क्षेत्र वासियों द्वारा उक्त समस्या को संज्ञान में लेते हुए अरविंद मोहित यादव सहसचिव समाजवादी पार्टी भिवंडी शहर ने भिवंडी प्रांताधिकारी तथा तहसीलदार को ज्ञापन देकर तत्काल प्रभाव से उक्त समस्या के समाधान की मांग की है।
Post a Comment
Blogger Facebook