भिवंडी ( एम हुसेन) नारपोली पुलिस स्टेशन अंतर्गत ओस्वालवाडी क्षेत्र निवासी मूल निवासी कालवार तालुका भिवंडी मनोज अनंत म्हात्रे 53 जो पूर्व 20 वर्षों से भिवंडी शहर महानगरपालिका के नगरसेवक हैं तथा वर्तमान समय में भिवंडी मनपा के सभागृह नेता थे। मनोज अनंत म्हात्रे की पुरानी रंजिश के चलते बीते कल निर्मम हत्या कर दी गई है जिससे पूरे क्षेत्र में शोक व्याप्त है। पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते कल मंगलवार को इनके समर्थक उमाशंकर उर्फ मुलायम यादव को कुछ गुंडा प्रवृत्ति तत्वों ने धमकी दी थी जिसे लेकर वह नारपोली पुलिस स्टेशन गए थे शिकायत दर्ज कराने। मनोज म्हात्रे पुलिस स्टेशन से रात लगभग 9 बजे वापस घर आए जैसे ही इनकी कार गैरेज में पार्क हुई और यह गाडी से बाहर निकले उसी समय जो पहले से ही घात लगाए बैठे थे उनके ऊपर अचानक धारदार हथियार से प्राणघातक हमला कर दिया वह लडखाडाते हुए जमीन पर गिर पड़े उसी समय रिवाल्वर से उनके ऊपर तीन फायर कर इन्हें मृत समझकर ही फरार हुए। इस हत्या मामले में नारपोली पुलिस ने चचेरे भाई सहित 7 हमलावरो के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज कर विस्तृत जांच शुरू कर दी है .राजकीय वर्चस्व के लिए मृतक के चचेरे भाई ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर उनकी निर्मम हत्या कर दी। मृतक मनोज म्हात्रे की बुधवार दोपहर को शोकाकुल वातावरण में कालवार गावं स्थित अंत्यसंस्कार कर दिया गया है ..उक्त निर्मम हत्या प्रकरण में मृतक मनोज म्हात्रे के गाडी चालक प्रदीप म्हात्रे द्वारा नारपोली पुलिस स्टेशन में दिये गये बयान के अनुसार पुलिस ने मनोज म्हात्रे के चचेरे भाई प्रशांत भास्कर म्हात्रे,महेश म्हात्रे,मिथुन मोहन म्हात्रे ,बंड्या उर्फ रणजित बलीराम म्हात्रे,चिरंजीव उर्फ मोंटू म्हात्रे ,गणेश पाटिल ,मयुर उर्फ कोली म्हात्रे इस प्रकार कुल सात हत्यारोपी के विरुद्ध भादंवि 302 अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया है . बतादें कि पूर्व सन 2012 में भी चचेरे भाई प्रशांत म्हात्रे ने भिवंडी मनपा चुनाव लड़ने के लिए तैयारी किया था उसी समय से प्रशांत व मनोज इन चचेरे भाइयों के दरम्यान राजकीय रंजिश शुरू थी .दो वर्ष पूर्व भी प्रशांत म्हात्रे ने मनोज म्हात्रे के ऊपर दो बार हत्या करने का प्रयास किया है .तथा तीन बार गाडी जलाया है . उक्त राजकीय मतभेद व रंजिश के कारण प्रशांत याने ने षडयंत्र रचकर योजनाबद्ध तरीके से मनोज म्हात्रे के ऊपर रिवाल्वर से गोली मार दी और धारदार हथियार कोयता से सपासप वार कर निर्मम हत्या कर दी है .उक्त प्रकार की शिकायत गाडी चालक प्रदीप म्हात्रे ने नारपोली पुलिस स्टेशन में की है। जिसकी बुनियाद पर पुलिस ने उक्त हत्या मामला दर्ज कर लिया है और इसकी विस्तृत जांच शुरू कर दी है। भिवंडी पुलिस उपायुक्त मनोज पाटिल ने कहा कि हम बहुत जल्द हत्यारोपियों को गिरफ्तार करने में सफल होंगे हमारी पुलिस पूरी सक्रियता से हत्यारोपियों की तलाश में जुटी है। साथ ही पूर्ण रूप से क्षेत्र में शांति बनी रहे इसके लिए पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है।स्तिथि को नियंत्रित रखने के लिए पुलिस पूरी तरह से सक्रिय है।
Post a Comment
Blogger Facebook