भिवंडी। एम हुसेन। जनसंघ के जनक पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में भारतीय जनता पार्टी के भिवंडी जिलाध्यक्ष संतोष शेट्टी द्वारा भिवंडी भाजपा कार्यालय में समर्पण दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उक्त अवसर पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर आदरांजली देते हुए इनके मार्गदर्शन पर चलने का संकल्प लिया। उक्त समर्पण दिवस के अवसर पर वरिष्ठ जनसंघ नेता जो पूर्व से आज तक पूरी निष्ठा के साथ जनसंघ की स्थापना से भाजपा की स्थापना होने के बाद सदैव तत्पर रहने वाले श्री शांताराम मारूति टावरे, हसमुख ठक्कर, अच्यूता शेट्टी, प्रदीप अनंत पालये , चंद्रकांत मारूति टावरे, चंद्रकांत विष्णु जोग, देवानंद पाठारे, सयाजी शंकर मोरे, हरीवंश धलई तिवारी, कुंदनमल गनेशमल जैन, लक्ष्मण वेड्डेपेल्ली, नारायण आडेप, रामास्वामी भैरी , अंजनेलु दुडम, नरसय्या येलगट्टी, पुरूषोत्तम कुंदेन, किशन राव इन महानुभावों को भाजपा भिवंडी जिलाध्यक्ष संतोष एम शेट्टी ने सम्मान चिन्ह, शाल श्रीफल देकर सम्मानित किया। उक्त अवसर पर जिलाध्यक्ष संतोष शेट्टी ने संबोधित करते हुए कहा कि इन महानुभावों के अथक प्रयासों से ही आज केंद्र व प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है हमें संगठित होकर हमारे प्रधानमंत्री जी तथा मुख्यमंत्री द्वारा बनाई गई आम जनता के लिए विकसित नीतियों को पहुंचाने के लिए हर संभव अथक प्रयास करने की आवश्यकता है। इसी प्रकार हम सभी को संगठित होकर जन जन तक भाजपा सरकार की लाभदायक नीतियों को पहुंचाना होगा यदि हम अपने अभियान में सफल रहे तो निश्चित रूप से होने वाले मुंबई, ठाणे, उल्लासनगर मनपा तथा आगामी माह में होने वाले भिवंडी मनपा चुनाव में भारी में भाजपा के उम्मीदवार विजय प्राप्त कर नगरसेवक निर्वाचित होंगे और मनपा पर भाजपा की सत्ता स्थापित होगी यही हमारी संकल्पना है। अंत में संतोष शेट्टी ने उक्त महानुभावों से अनुरोध किया कि आप इसी प्रकार हमें मार्गदर्शन करते रहें हमे आशा ही नहीं पूरा विश्वास है कि भाजपा की महानगरपालिका में सरकार बनने से कोई रोक नहीं सकता। उक्त अवसर पर भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य श्याम जी अग्रवाल,प्रेषित जयवंत, एडवोकेट हर्षल पाटिल, एडवोकेट वैभव भोईर, मोहन बल्लेवार, प्रेम नारायण राय, भिवंडी महिला अध्यक्षा ममता परमाणी आदि पदाधिकारी व भारी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे जिसमें महिलाओं का भी समावेश था। संचालन प्रेषित जयवंत ने किया।
--------------------------------------------------------------------------------------------------------------
हिंदी न्यूज़ से जुड़े अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करे!
Facebook - https://www.facebook.com/hindustankiaawaznews
Twitter - https://twitter.com/hkanewslive
Post a Comment
Blogger Facebook