भिवंडी। एम हुसेन। अंजूरफाटा के आनंदनगर स्थित हनुमान मंदिर प्रांगण में संत शिरोमणि गुरु रविदास जयंती के अवसर पर सार्वजनिक जयंती महोत्सव मंडल द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया । बतादें कि चर्मकार समाज में जन्में गुरु रविदास महाराज ईश्वरीय भक्ति के साथ-साथ सामाजिकता का प्रसार करने वालों में विशेष रुप से जाने ,जाने वाले महान गुरु के रुप में विख्यात हुये हैं । इस अवसर पर सुबह १० बजे से पूजा आरती से शुरु किया गया । संध्या के समय लोकगीत गायक अशोक कांबले द्वारा संत शिरोमणि रविदास महाराज व डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर के जीवन पर आधारित मधुर गीत प्रस्तुत किया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रोटरी क्लब भिवंडी ग्रामीण के अध्यक्ष राजेन्द्र भोइर , भाजपा युवा मोर्चा के ठाणे जिला उपाध्यक्ष प्रताप पाटिल , आर पी आई भिवंडी जिलाध्यक्ष महेन्द्र गायकवाड , शाहूराज साठे , लक्ष्मण उबाले ,संजीवन सोनवणे ,बालाजी कांबले , आदि मान्यवर उपस्थित थे । कार्यक्रम को सफल बनाने में कार्यक्रम के अध्यक्ष रतन व्हावल , उद्घाटक नंदा विट्ठल भोइर , सुरेखा व्हावल , ज्योति पिंगले चंद्रकांत बाकले ,दादाराव जाधव , लक्ष्मण पिंगले , शशिकांत कांबले , शिवाजी अभिमाने आदि लोगो की मुख्य भूमिका रही है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post a Comment
Blogger Facebook