Ads (728x90)



भिवंडी ( एम हुसेन ) भिवंडी बस डिपो पर बस चालक व रिक्शा चालक के दरम्यान हुई मारपीट में बस चालक
प्रभाकर गायकवाड़ की मृत्यु के बाद नल्ला रिक्शा ( बगैर दस्तावेज ) वाले रिक्शों पर आर टी ओ द्वारा सख्त कार्यवाई में लगभग सैकड़ों रिक्शा जब्त किये गये । बतादें कि ८ फरवरी को बोरीवली से एस टी बस लेकर आने के बाद गेट पर खडे रिक्शों को हटाने को लेकर हुये विवाद व मारपीट के बाद बस चालक प्रभाकर गायकवाड़ मामला दर्ज कराने निजामपुर पुलिस स्टेशन गये जहां चक्कर आने के बाद गिर गये । उपचार के लिये इंदिरा गांधी उपजिला अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी मृत्यु हो गयी । जिसके बाद बस चालकों ने आक्रोशित होकर काम बंद कर दिया था । पुलिस के हस्तक्षेप के बाद बस सेवा शुरू की गयी । उक्त घटना के बाद आज ठाणे समेत महाराष्ट्र के अन्य शहरों में एस टी कर्मचारियों ने काम बंद कर हडताल शुरू कर दिये । घटना को गंभीरता से लेते हुये महाराष्ट्र राज्य परिवहन मंत्री दिवाकर रावते ने ठाणे आर टी ओ को भिवंडी में चल रहे अवैध बगैर परमिट रिक्शा चालकों पर सख्त कार्रवाई करने का आदेश जारी किया । जिसके बाद ठाणे विभागीय कार्यालय के अधिकारियों ने अपने कर्मचारियों के साथ भिवंडी में दाखिल होते ही अलग- अलग रास्तों पर अवैध रिक्शों पर कार्यवाई शुरु कर दी । आर टी ओ द्वारा इस अभियान में सैकड़ों रिकशों पर कार्रवाई करते हुये जब्त कर एस टी डिपो अंतर्गत कार्यशाला परिसर में जमा कर दिये । जिससे अवैध रूप से बगैर परमिट चल रहे रिक्शा चालकों में हड़कंप मच गया है । भिवंडी में चल रहे अवैध रिक्शा चालकों को स्थानीय पुलिस व यातायात पुलिस पकडने के बाद रिक्शा यूनियन के पदाधिकारियों व नेताओं की दखलंदाजी पर खानापूर्ति कर छोड दिया जाता था ,जिससे गैरकानूनी तरीके से रिक्शा चलाने वालों का हौसला बुलंद रहता था । आज आर टी ओ की सख्त कार्रवाई से अवैध रिक्शा चालकों में हड़कंप मच गया है ।प्रवासियों में चर्चा है कि उक्त प्रकार की कार्रवाई भविष्य में भी होते रहना चाहिए ताकि स्थिति नियंत्रित रहे।

Post a Comment

Blogger