Ads (728x90)



भिवंडी ( एम हुसेन ) भिवंडी के पद्मानगर स्थित अखिल पद्मशाली समाज सांस्कृतिक भवन में गीत संगीत ,
प्रीति- भोज के साथ हर्षोल्लाष के साथ १८ वां यादव महोत्सव संपन्न हुआ । बतादें कि उत्तर यादव युवा संघ पूर्व १७ वर्षों से यादव समाज को एक मंच पर लाने एवं समाज में जागरुकता व समाज के समग्र विकास के लिये कार्यरत है , इसी तरह समाज के लोगों द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में किये गये योगदान के लिये सम्मानित करने का अतुलनीय कार्य करती है । इसी क्रम में आज इस कार्यक्रम में संघ निर्माण भूषण सम्मान से आचार्य सूरजपाल यादव , उद्योग भूषण सम्मान सुभाष यादव , प्रशासन भूषण सम्मान आशुतोष जगदंबा यादव , राजनीति भूषण सम्मान विकास यादव ,चिकित्सा भूषण सम्मान डॉ . प्रमिला यादव , शिक्षा भुषण सम्मान लालबहादुर यादव ,पत्रकारिता भूषण सम्मान राजेश यादव , कलाभूषण सम्मान सुभाष शिलवंत यादव , समाज भूषण सम्मान प्यारेलाल यादव , विधि भूषण सम्मान जितेन्द्र यादव को शाल श्रीफल सम्मान पत्र ,सम्मान चिन्ह ,पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया । इस कार्यक्रम की अध्यक्षता उद्योगपति एवं प्रदेश उपाध्यक्ष समाजवादी पार्टी अजय सीताराम यादव ने किया ।‌ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अखिल भारतीय यादव महासंघ के महाराष्ट्र प्रदेश उपाध्यक्ष राजेन्द्र बहादुर यादव ,वत्स कुमार यादव ,सुग्गीदेवी यादव ,डॉ . के एस यादव , डा. एन एल यादव , विद्याचरण यादव ,रामदेव यादव , ज्ञानचंद यादव , राजा यादव, अनिल यादव, अरविंद यादव आदि गणमान्य उपस्थित थे । कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये संघ के संस्थापक अमरजीत श्रीनाथ यादव की प्रेरणा से राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी गयाप्रसाद यादव के नेतृत्व में संघ की राष्ट्रीय कार्यकारिणी द्वारा सम्पन्न किया गया ।संचालन अशोक यादव, अरविंद यादव ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे अजय यादव ने अध्यक्षीय भाषण में कहा कि संघ द्वारा समाज को संगठित व विक्सित करने का यह अथक प्रयास बहुत ही सराहनीय है मैं उत्तर यादव युवा संघ की पूरी टीम को उज्जवल भविष्य की कामनाओं के साथ शुभकामनाएं देता हूं।

Post a Comment

Blogger