Ads (728x90)

भिवंडी। एम हुसेन। भिवंडी दीवानी न्यायालय में जिला विधि सेवा प्राधिकरण ठाणे व भिवंडी तालुका विधि सेवा समिती के संयुक्त तत्वाधान द्वारा आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में क्रिमिनल शिविर तथा प्रीलिटिगेशन के कई मामलों का निपटारा किया गया | मिली जानकारी के अनुसार 11 फरवरी को भिवंडी दीवानी न्यायालय में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में कई विवादित मामलों का निपटारा किया गया | जिसमें क्रिमिनल के 70 तथा सिविल के 20 मामले आपसी सहमती से निपटाए गए | प्रीलिटिगेशन के383 मामलों में से 58 मामलों का निपटारा किया गया जिसमें सिंडिकेट बैंक, देना बैंक और भारतीय यूनियन बैंक के मामलों में आपसी सहमती से 64लाख 61 हजार रुपये की रिकवरी की गई | इसी तरह ग्रामपंचायत क्षेत्र के 618 मामलों का निपटारा आपसी सहमती से किया गया जिसके तहत 72 लाख 11हजार 637 रुपये की रिकवरी की गयी है | भिवंडी दीवानी न्यायालय में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में सुनवाई करने के लिए माननीय न्यायाधीश ए आई शेख, एच जे पठान एवं आर ए सावंत द्वारा मामलों की सुनवाई की गयी | राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने में एडवोकेट वैभव पाटिल, सीनियर एडवोकेट .नाना अय्यर, एस एम् पेंदुरे, श्रीमती शर्मीली पडवार, पी पी हटेकर, सचिन भोईर, ए एन पाटिल, आदि का विशेष सहयोग रहा | उक्त जानकारी एडवोकेट अब्दुल बाकी अंसारी ने पत्रकारों को दी |
--------------------------------------------------------------------------------------------------------------
हिंदी न्यूज़ से जुड़े अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करे!
Facebook - https://www.facebook.com/hindustankiaawaznews
Twitter - https://twitter.com/hkanewslive


Post a Comment

Blogger