प्रतापगढ (प्रमोद श्रीवास्तव) बाबागंज किधौंली निवासी अमरेश कुमार का बेटा एडिशन 13 कुण्डा टाउन के सेंट जेवियर्स विद्यालय मे कक्षा 7का छात्र है आज स्कूल मे एडिशन अपने क्लास के अपने बगल बैठने अपने साथी ही से कटर मांग कर पेंसिल बनाकर कटर उसे वापस कर रहा था तभी क्लास मे मौजूद शिक्षक रंजीत कुमार ने देख लिया एडिशन को डंडे से पीटना शुरू कर दिया तब तक पिटाई करते रहे जब तक कि एडिशन कक्षा मे गिर नही गया जब बस से एडिशन घर आया तो परिजनो सेबताया तो परिजनो ने स्कूल के प्रधानाचार्य से बात किया तो उन्होने कहा कि बच्चे ने गल्ती की होगी जब कि परिजनो का कहना है कि क ई बार पहले भी बच्चे को बेरहमी से पीटा गया था ।।
Post a Comment
Blogger Facebook