Ads (728x90)

मुंबई: किरीट सोमय्या ने अब सीधे शिवसेना पक्षप्रमुख उद्धव ठाकरे और शिवसेना सांसद राहुल शेवाले को आव्हान दिया है। ‘मै अपने फॅमिली के संपत्ती का ऑडिट करने के लिये तैयार हूँ। इसी तरह उद्धव ठाकरे ने अपने पूरी फॅमिली के संपत्ती का ऑडिट करके जनता के सामने रखे, यह आव्हान सोमय्या ने दिया है।
मुलुंड के डम्पिंग ग्राऊंड के मुद्दे पर शिवसेना ने सोमय्या पर भ्रष्टाचार के आरोप किये थे । इन आरोप पर जवाब देने के लिये किरीट सोमय्या ने मुंबई पत्रकार परिषद ली। शिवसेना मुलुंड डम्पिंग ग्राऊंड खुद्द के फायदे के लिये बंद नहीं कर रही है। तो शिवसेना के नेता डम्पिंग ग्राऊंड माफिया के गॉडफादर होने का आरोप सोमय्या ने किया है ।
तो राहुल शेवाले ने भी पत्रकार परिषद लेकर किरीट सोमय्या के आरोप पर जवाब दिया है । ‘किरीट सोमय्या ने खुद्द के अज्ञानी और भाजप का सही चेहरा उन्होंने ही आज सामने लाया हैं । अगर घोटाले हुए है तो मु्ख्यमंत्री ने अभी तक कुछ कारवाई क्यों नही की ?’ यह सवाल भी शेवाले ने उपस्थित किया।

Post a Comment

Blogger