नालासोपारा। नालासोपरा पूर्व में सेट्रल पार्क में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी मिनी मैराथन आयोजित किया गया था। इसके आयोजक मनिष जोशी (स्वाभिमान संगठन महाराष्ट्र अध्यक्ष), विनय तिवारी (सलाम वसई सेवा संघ), तपन सरकार (बंगाली मिलन समिती अध्यक्ष), निलेश चौधरी (वरिष्ठ समाजसेवक) है। जिसमें 362 लोगो ने जमकर हिस्सा लिया। मिनी मैराथन की सुरुवात सुबह 6 बजे नालासोपारा पूर्व सेट्रल पार्क से होते हुवे विरार पूर्व मनवेल पाडा तलाव से पुन: सेंट्रल पार्क पहुंचकर समाप्त हुआ। जो की 7 किलोमीटर की दौड थी।
इस वर्ष आयोजित मिनी मैराथन में 7 किलो मीटर के दौड में पुरुष वर्ग के प्रथम विजेता सौरभ भंडारे और महिला वर्ग में प्रथम विजेता प्रीति सिंह तथा वरिष्ठ नागरिकों के प्रथम विजेता श्रीधर धाडनवाला रहे। इन सभी को सभी विजेताओं को मेडल, सटीफिकेट और ट्राफी देकर पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर नगरसेवक किशोर गजानन पाटील, विनय मिश्र, भास्कर पुजारी, त्रिभुवन पांडेय, समाजसेवक बृजेश यादव, यातायात विभाग के पुलिस अधिकारी शिवराम तुगावे, पुलिस उप-निरीक्षक उमेश भोलसे सहित कई लोग उपस्थित हुए थे।
इस वर्ष आयोजित मिनी मैराथन में 7 किलो मीटर के दौड में पुरुष वर्ग के प्रथम विजेता सौरभ भंडारे और महिला वर्ग में प्रथम विजेता प्रीति सिंह तथा वरिष्ठ नागरिकों के प्रथम विजेता श्रीधर धाडनवाला रहे। इन सभी को सभी विजेताओं को मेडल, सटीफिकेट और ट्राफी देकर पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर नगरसेवक किशोर गजानन पाटील, विनय मिश्र, भास्कर पुजारी, त्रिभुवन पांडेय, समाजसेवक बृजेश यादव, यातायात विभाग के पुलिस अधिकारी शिवराम तुगावे, पुलिस उप-निरीक्षक उमेश भोलसे सहित कई लोग उपस्थित हुए थे।
Post a Comment
Blogger Facebook