छानबे। भारतीय पत्रकार संघ की बैठक शुक्रवार को बिहसड़ा बाजार स्थित प्रमोद तिवारी के आवास पर आयोजित की गयी। शुक्रवार को हुई बैठक में इलाहाबाद में चार फरवरी को पत्रकार संघ के 18 वां प्रांतीय सम्मेलन को सफल बनाने के लिए चर्चा की गयी। इस मौके पर सम्बोधित करते तहसील महामंत्री प्रमोद तिवारी ने कहा कि उक्त सम्मेलन में सदर तहसील क्षेत्र से भारी संख्या में पत्रकार इलाहाबाद के लिए कूच करेंगे। श्री तिवारी ने कहा कि आयोजित सम्मेलन में पत्रकारों की समस्याओं पर चर्चाएं की जायेगी। बैठक में मानिकचंद तिवारी, रमाकांत बिन्द, जानकी बिन्द, मंगला प्रसाद दुबे, जयशंकर गुप्ता, राजेश गुप्ता, संदीप शुक्ला व गुड्डू सोनकर समेत दर्जनों की संख्या में पत्रकारगण मौजूद रहे।
Post a Comment
Blogger Facebook