मुंबई,(संवाददाता): बृहन्मुंबई महानगरपालिका के चुनाव में सर्वपक्षीय दिग्गजो की पराभव स्वीकार करना पड़ने और उनकी असफलता से विविध दलों को झटका लगा है. इन दिग्गजो में सभागृह नेता,स्थायी समिती अध्यक्ष, अभी के और पूर्व विरोधी दल नेता, पूर्व शिक्षण समिती अध्यक्ष, बेस्ट समिती अध्यक्ष का समावेश है. > इस पालिका के चुनाव में अनेक धक्कादायक रिजल्ट सामने आया है जिसमे शिवसेना, भाजपा, काँग्रेस, मनसे इन प्रमुख दलों के उम्मीदवार शामिल है. पालिका के सभागृह नेता तृष्णा विश्वासराव, स्थायी समिती अध्यक्ष यशोधर फणसे, विरोधी दल नेता प्रवीण छेडा, पूर्व विरोधी पद नेता देवेंद्र (बाळ) आंबेरकर, पूर्व शिक्षण समिती अध्यक्ष विनोद शेलार और रितू तावडे, बेस्ट समिती अध्यक्ष मोहन मिठबावकर, वरिष्ठ नगरसेविका स्थायी समिती सदस्य वकारुनिस्सा अन्सारी, डॉ. अनुराधा पेडणेकर, सुधार समिती सदस्य राजू पेडणेकर, पूर्व विधायक मंगेश सांगळे, पूर्व नगरसेविका स्नेहल जाधव, इत्यादी दिग्गजो को पराभव का झटका लगा है. > > मतदारो ने नाकारा! तृष्णा विश्वासराव (शिवसेना, पालिका के सभागृह नेता) > – मंगेश सांगळे (भाजप, मनसे के पूर्व विधायक) > – स्वप्ना देशपांडे (मनसे, संदीप देशपांडे की पत्नी) > – यशोधर फणसे (शिवसेना, स्थायी समिती अध्यक्ष) > > – विनोद शेलार (भाजप, आशिष शेलार का भाई ) > > – तेजस्वीनी आंबोले (भाजप, नाना आंबोले की पत्नी) > – प्रवीण छेडा ( काँग्रेस, विरोधी दल नेता) > – कामिनी शेवाळे (शिवसेना, सांसद राहुल शेवाळे की पत्नी) > – देवेंद्र आंबेरकर (शिवसेना,पूर्व विरोधी दल नेता) > > – मीनल जुवाटकर (शिवसेना, नगरसेविका)
Post a Comment
Blogger Facebook