Ads (728x90)

भिवंडी ( एम हुसेन ) ठाणे पुलिस आयुक्तालय परमंडल-२ द्वारा महाराष्ट्र पुलिस शरीरशौष्ठव एसोसिएशन
की मान्यता से नारपोली पुलिस स्टेशन के अथक प्रयासों से छत्रपति शिवाजी राजे क्रीडा संकुल में आयोजित किया गया था । गौरतलब है कि पुलिस द्वारा आयोजित इस शरीरशौष्ठव प्रतियोगिता में पुलिस के ५० पुलिस कर्मियों को ६ आलग- अलग वजन गुटों में रखा गया था । प्रतियोगी प्रतियोगिता में भाग लेते हुये दर्शकों एवं पुलिस अधिकारियों के सामने अपनी प्रतिभा का कौशल दिखाया ।इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करते हुये अकोला के वैभव मरकंटवार ने किताब व २५०००/ रुपये का नगद पुरस्कार, प्रशस्ति पत्र ट्राफी पर कब्जा जमाया । वही उपविजेता जलगांव पुलिस के रविन्द्र वंजारी , बेस्ट पोजर अकोला के सुयश ,बाडी विल्डर ठाणे पुलिस के विपिन भोसले को ट्राफी प्रशस्ति पत्र व नगद पुरस्कार पर कब्जा जमाने में सफल हुए । इसी प्रकार अलग- अलग गुटों के प्रतियोगियों में प्रथम से छठे नंबर का पुरस्कार जीतकर अपने गुटों में विजेता रहे हैं। इस कार्यक्रम में संयुक्त पुलिस आयुक्त आशुतोष डुंबरे , भिवंडी पुलिस उपायुक्त मनोज पाटिल , पुलिस सहायक आयुक्त सैफन मुजावर , नरेश मेघराजानी , दिनेश कटके , मंगेश सावंत , सुरेश जाधव , बग्गा , देवानंद थले , कृष्णकांत कोडलेकर , जौहर खुराकीवाला आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे । कार्यक्रम को सफल बनाने में पुलिस निरीक्षक नारपोली पुलिस स्टेशन अरुण घाग की मुख्य भूमिका निभाई है ।

Post a Comment

Blogger