Ads (728x90)

प्रतापगढ़(प्रमोद श्रीवास्तव)।जिले में पहुंचे अमित शाह। सदर विधानसभा के रामलीला ग्राउंड में विशाल जनसभा को किया संबोधित। अपना दल प्रत्याशी डॉ आर के वर्मा और संगम लाल गुप्ता को जिताने की किया अपील। कांग्रेस सपा और बसपा पर साधा निशाना ।अमित शाह का बयान-- राहुल बाबा आपके परिवार ने 60 सालों तक देश पर राज किया और उस दौरान कांग्रेस ने क्या किया , यह जनता पूछ रही है। भाजपा की सरकार बनी तो उत्तर प्रदेश में पशुओं के वध करने वाले कत्लखाने अध्यादेश लाकर बंद कर दिए जाएंगे ।दो खूबसूरत शहजादे जिनको लोग टी वी पर देखते हैं, एक से मां परेशान है दूसरे से बाप ,और दोनों से पूरा उत्तर प्रदेश ।भाजपा की सरकार बनी तो जातिवाद की बात ना कर कर सभी को समान रुप से लैपटॉप वितरित किए जाएंगे ।एक इंजन केंद्र सरकार में भाजपा का है तो दूसरा इंजन भी उत्तर प्रदेश में भाजपा का होना चाहिए। तभी विकास कार्य तेजी से होगा । भाजपा किसानों की हितैषी है। सभी किसानों के सीमान्त लोन माफ होंगे । नौकरियों में इंटरव्यू ख्त्म् होगा। मेरिट के आधार पर मिलेगी नौकरी।अमित शाह ने भ्रष्टाचार और गुंडाराज पर साधा निशाना ।कहा सपा और कांग्रेस और बसपा ने उत्तर प्रदेश में सिर्फ भ्रष्टाचार किया और भाजपा भ्रष्टाचार की विरोधी है।

Post a Comment

Blogger