मुंबई ( विशेष संवाददाता ) घाटकोपर पश्चिम विधान सभा के छेत्र के वार्ड क्रमांक 127 से चुनाव लड़ रहे कांग्रेस व पीपल्स रिपब्लिकन पार्टी (कवाड़े ग्रुप) के संयुक्त उम्मीदवार केतन शाह की पदयात्राओ में स्थानीय लोगो की हुजूम जुट रही है. विकास के नाम वोट मांग रहे सिंह को सभी वर्ग के लोगो का समर्थन मिल रहा है,
सोमवार 13 फरवरी को केतन शाह ने पदयात्रा की शुरुवात भीमनगर से कर मधील नुतन भीमज्योत क्रीडा मंडळ, पंचशील चाळ, आदर्श कॉलनी, यशवंत चाळ, सिद्धार्थ बालवाडी, भीमज्योत सहकारी मंडळ, किरण मंडळ, गायकवाड चाळ, साईबाबा मंदिर, स्वयंदीप मित्र मंडळ सहित अन्य इलाको में मतदाताओ से सीधा संपर्क करके नागरिको से वॉर्ड के विकास के लिए वोट मांगा.
सोमवार 13 फरवरी को केतन शाह ने पदयात्रा की शुरुवात भीमनगर से कर मधील नुतन भीमज्योत क्रीडा मंडळ, पंचशील चाळ, आदर्श कॉलनी, यशवंत चाळ, सिद्धार्थ बालवाडी, भीमज्योत सहकारी मंडळ, किरण मंडळ, गायकवाड चाळ, साईबाबा मंदिर, स्वयंदीप मित्र मंडळ सहित अन्य इलाको में मतदाताओ से सीधा संपर्क करके नागरिको से वॉर्ड के विकास के लिए वोट मांगा.
Post a Comment
Blogger Facebook