Ads (728x90)

मीरजापुर (संतोष गिरि/आशीष कुमार तिवारी) पडरी थाना क्षेत्र स्थित चैहान पट्टी गांव निवासी कक्षा आठ मे पढने वाला छात्र अनकूल सिंह 15 पुत्र विरेन्द्र कुमार सिंह विगत 26 दिन से लापता है। दर ब दर भटकने के बावजूद जब पिता को उनके पुत्र की कोई खोज खबर नहीं लगी तो उन्होंने थाना इलाका को इसकी सूचना दी परन्तु आज तक उक्त छात्र का कहीं अता-पता नहीं चल पा रहा है कोई सुनवाई न होता देख उसके पिता ने जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक को रजिस्ट्री भेज पुत्र का पता लगाने का गुहार लगाया है।

Post a Comment

Blogger