Ads (728x90)



विरार {आर आर सिंह }वसई विरार महानगर पालिका के क्षेत्र में हो रहे अवैध बांधकाम पर तोड़क करवाई से जहाँ नागरिक के साथ साथ अवैध बांधकाम करने वाले बिल्डर महानगर पालिका के करवाई से परेसान है । वही बिल्डर अपना अवैध बिल्डिंग बचाने के लिए मनपा के इंजीनियरों को पैसा देने के साथ साथ उन लोगो को दारू की पार्टी का भी आयोजन कर रहे है ।

वि/ओ : ध्यान से देखिये ये वही वीडियो है जिसमे वसई विरार महानगर पालिका के १२ इंजिनियर { अनिधकृत बांधकाम अभियंता दारू पीकर " पल्लू के निचे छुपा के रखा है " "उठा दू तो हंगामा हो इस गाने पर वसई विरार मनपा के ठेका इंजिनियर खुले आम डांस करते हुए दिख रहे है। जबकि बिल्डर अपना अवैध बिल्डिंग बचाने के लिए इन अधिकारियो को पैसा देने के साथ साथ सूरा और सुंदरियों का भी बंदोबस्त करते है । बिल्डर जयेश मेहता का कहना है की उनके द्धारा बनाई गई अवैध बिल्डिंग को नही तोड़ने के एवज में मनपा अधिकारी पैसा मांग रहे थे । पैसा नही देने पर उनकी बिल्डिंग को तोड़ दिया गया । वही विरार के भातपाड़ा में अवैध रूप से बनाये गये बांध काम को वसई विरार मनपा के इन्ही इंजीनियरों द्धारा तोड़क करवाई से बचने के लिए २ महिलाये फाँसी लगाने की कोसिस कर रही है ।जबकि दूसरी तरफ एक आदमी अपने ऊपर डीजल डालकर जलने की कोशिस कर रहा है । जो इस वीडियो में साफ साफ दिख रहा है ।इसके वावजूद यही लोगो ने उन लोगो का सपनो के आशियाना पर तोड़क कार्यवाई करके चकना चूर कर दिया । जबकि इन सभी १२ लोगो को पैसा देने के साथ साथ जश्न मानाने का बंदोबस्त एक अवैध बिल्डिंग बनाने वाले बिल्डर ने किया था । : फ़िलहाल अतिक्रमण इंजीनियर के प्रमुख : स्वरूप खानोंवलकर, इंजिनियर नरेंद्र संखे,रोशन भगत,प्रवीण मुलिक,युवराज पाटिल,इंद्रजीत पाटिल,केयूर पाटिल,योगेश सावंत,परमजीत वर्तक, निलेश कोरे, कौस्तुभ तामोरे और निनाद सामंत को मनपा के आयुक्त ने सस्पेंड { निलम्बित }कर दिया है । इस मामले की जाँच किया जा रहा है।

Post a Comment

Blogger