खुद के सहयोग से कराया कई मीटर सिढ़ियों का निर्माण
मीरजापुर(आशीष कुमार तिवारी)जनपद में एक से बढ़कर एक ऐतिहासिक धरोहर तो है पर वे शासन के उपेक्षा के शिकार हैं। ऐसे में ही पहाड़ी विकास खण्ड के नेवढ़ियां ग्राम पंचायत स्थित बालनाथ मंदिर देखा जा रहा है जनपद की सीमा में पहुंचने से पहले ही जिला मुख्यालय से लगभग दस किलोमीटर मीरजापुर-वाराणसी मार्ग पर महज दो किलोमीटर स्थित बालनाथ मंदिर की रमणीयता तो यहां पर पहुंच कर ही देखा जा सकता है। बालनाथ की मूर्तियां तो यहां कब से हैं इसे बताने वाला कोई नहीं पर यहां का एक अलग ही महत्व है। पर्वत के उंचे शिखर पर स्थित उक्त मंदिर के जीणोद्धार नेवढ़ियां गांव निवासी पं.रमाशंकर दुबे द्वारा कराया जा रहा है। बालनाथ मंदिर ट्रस्ट के तहत भानुदत्त मिश्र, ताराशंकर उपाध्याय, कृपाशंकर के अलावा कमला शंकर तिवारी, रामापति, प्रकाशचंद मालवीय व सियाराम दुबे द्वारा जन सहयोग के माध्यम से कई मीटर लम्बे सिढ़ी का निर्माण कराया गया। वर्ष 1984 से प्रारम्भ यह कार्य अपने अंतिम चरण में तो है पर स्थानीय प्रशासन के साथ ही जनप्रतिनिधियो के उपेक्षा का शिकार बालनाथ मंदिर देखा जा रहा है। यदि इस तरफ ऐसे लोगों की थोड़ी सी नजरें इनायत तो पर्यटक के दृष्टि इनकार नहीं किया जा सकता। ज्ञात हो कि यहां पर विगत कई वर्षो से महाशिवरात्रि पर्व पर तीन दिन तक मेले जैसा नजारा कायम रहता है। दूर-दराज से हजारों की संख्या में भक्त अपने शीष नवाने पहुंचते हैं।
Post a Comment
Blogger Facebook