Ads (728x90)

भिवंडी ( एम हुसेन ) मनपा अंतर्गत शांति नगर से जकात नाका तक रोड जर्जर है तथा असंख्य खड्डे हैं जिसकारण प्रवासियों को भारी परेशानी का सामना करना पडता है, वहीं रोड के किनारे पूर्ण रूप से साफ सफाई नहीं होने के कारण कचरो का ढेर लगा हुआ तथा रोड किनारे की गटर पूर्ण रूप से भरे और खुले हुए हैं इसकारण फुटपाथ भी खराब हो गई है जिससे पैदल चलने वालों को भी भारी परेशानी उठानी पड़ती है। वहीं क्षेत्र में अनेक प्रकार की संक्रामक बीमारियों का प्रकोप बढते जारहा है। उक्त समस्याओं के समाधान के लिए समाजवादी पार्टी भिवंडी अब्दुस्सलाम नोमानी की अध्यक्षता में तथा भिवंडी महिला जिलाध्यक्ष यास्मीन सिद्दीकी के नेतृत्व में गैबीपीर दर्गाह गैबीनागर से मोर्चा प्रारम्भ होकर मनपा मुख्यालय पर पहुचा। सपा आंदोलन कारियो के कारण लगभग एक घंटे तक यातायात रही। सपा का शिष्टमंडल मनपा आयुक्त म्हसे से भेंटवार्ता कर छह सूत्रीय ज्ञापन सौंप कर मांग की है कि स्वच्छ भारत अभियान को ध्यान में रखते हुए साफ सफाई पर जाये, रोड का रूंद्रीकरण व मरम्मत अच्छे प्रकार किया जाये, नदीनाका से शेलार तक जर्जर व खस्ताहाल रोड कारण वाहनों को चलाने में भारी असुविधा होती है तथा आए दिन सडक दुर्घटनाएं होती रहती है, भिवंडी के प्रत्येक रोड पर यातायात रहती है कृपया इसपर विशेष ध्यान दिया जाये, भिवंडी पावरलूम नगरी है इसलिए यहां पावरलूम मजदूर अधिकांश झोपडपट्टी में रहते हैं जिनकी मनपा कर गृह कर बढा दिया गया है जिसे तत्काल प्रभाव से कम किया जाये, इसी प्रकार जिन घरों में नल कनेक्शन नहीं है परंतु मनपा प्रशासन उन घरों से पानी कर वसूल रही है जिसे तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिया जाये। उक्त मांगो को मनपा आयुक्त डॉ योगेश म्हसे ने गंभीरता से लिया और समाधानकारक उत्तर देते हुए अविलंब समाधान करने का आश्वासन दिया। उक्त अवसर पर अब्दुस्सलाम नोमानी, यास्मीन सिद्दीकी, एजाज चाचा,अरशद चुन्नू, शाह आलम पप्पू, रियाज शेख, अबु ताहिर आजमी, असलम झोपडा, नय्यर आजम, अच्छू खान, मोईनुद्दीन अंसारी, शकील अंसारी, आमिना खान, शकीला खातून, डॉ आमरीन, खालिदा मोमिन,रुखसाना सिद्दीकी, फरजाना सैयद सहित सैकड़ों महिला पुरुष शामिल थे ।

---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
हिंदी न्यूज़ से जुड़े अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करे!
Facebook - https://www.facebook.com/hindustankiaawaznews
Twitter - https://twitter.com/hkanewslive

Post a Comment

Blogger