विक्रोली पार्क साईट के वॉर्ड क्रमांक १२४ सर शिवसेना की उम्मीदवार शामली शैलेश तळेकर ने विभाग में परिवर्तन लाने के लिए पदयात्रा और घर-घर जाकर मतदाताओं से मुलाकात करने पर जोर दिया है. उन्होंने सोमवार १३ फरवरी को चंद्रभागा सोसायटी, शास्त्री नगर, किस्मत नगर, गुरुनानक चौक में पदयात्रा निकालकर मतदातों से मुलाकात किया. उक्त अवसर पर उनके साथ पूर्व नगरसेवक शैलेश तळेकर, शाखा संघटिका मनोरमा कोटियन, उपशाखा प्रमुख संदीप दळवी, कृष्णा जाधव, नरेश हातिस्कर, विद्यार्थी सेना उप विभाग संघटक सागर फुलसुंदर इत्यादी कार्यकर्ता उपस्थित थे.
Post a Comment
Blogger Facebook