{आर आर सिंह } नालासोपारा पूर्व में रात के समय डीजी मोबाईल नामक दुकान की सटर व कड़ी को काट करके चोरी करने के लिए घुसा चोर मोबाईल को चुराते समय उस चोर को तिसरी आँख ने कैद कर लिया है । नालासोपारा अचोले रोड पर डीजी नामक मोबाईल की दुकान है इस मोबाईल की दुकान में शनिवार रत को दुकान का सटर तोड़कर दुकान में चोर घुस और सैमसंग। सोनी। ओप्पो ,व् अन्य कई कंपनियों का मोबाईल चुराते समय तीसरी आँख ने उसे कैद कर लिया है । मोबाईल की कीमत ७ लाख से ज्यादा बताई जा रही । फिलहार तुलिंज पुलिस ने शिकायत दर्ज करके अज्ञात चोर को तलाश रही है
:प्रकाश विराजदार {पुलिस निरीक्षक }
Post a Comment
Blogger Facebook