आगरा (अजहर उमरी ) मतदान कार्मिकों का प्रशक्षिण के दौरान अपने वोट के हक़ का इस्तेमाल किया , मतदान कार्मिकों के लिए चुनाव आयोग द्वारा विधि संकाय आगरा कालेज में ट्रेनिंग का आयोजन किया है , जिसमे नौ विधानसभा के पोलिंग बूथों पर जमकर पोस्टल मतदान का प्रयोग किया गया। जिलाधिकारी गौरव दयाल में भ्रमण कर पोस्टल मतदान प्रक्रिया का अवलोकन किया गया। ज़िले की नौ विधानसभा मतदान के अन्तर्गत एत्मादपुर सीट के लिए 103, आगरा कैन्ट सीट के लिए 122, आगरा दक्षिण सीट के लिए 89, आगरा उत्तर सीट के लिए 132, आगरा ग्रामीण सीट के लिए 170, फतेहपुरसीकरी सीट के लिए 102, खेरागढ़ सीट के लिए 123, फतेहाबाद के लिए 113, बाह के लिए 117 वोट पड़े। इसमें 775 पुरुष और 296 महिला मतदाता शामिल थे।
Post a Comment
Blogger Facebook