Ads (728x90)

आगरा (अजहर उमरी ) बी एस पी सुप्रीमो मायावती ने कोठी मीना बाजार के मैदान से चुनावी रैली को ख़िताब करते हुए अपनी पार्टी उम्मीदवारों के लिए अवाम से वोट की अपील की । मायावती ने मथुरा के पार्टी कैंडिडेट्स के लिए वोट की अपील करेंगी। मायावती ने रैली को ख़िताब करते हुए कहा, ''नोटबंदी का फैसला राजनीतिक है। इससे जनता परेशान है। अभी तक काला धन कितना आया, इसे घोषित नहीं किया गया है। वहीं, तीन तलाक के मामले में दखल देना गलत है। बीजेपी ने लव जिहाद और पलायन और नॉट बंदी को अपना चुनावी हथियार बना रखा है , ,बीजेपी के लोग हर बार कानून व्यवस्था को ध्वस्त करने में रहते हैं लव जेहाद और कैराना पलायन और राम मंदिर जैसे मुद्दों को अपना हथियार बनाकर अपनी ही नवाब भावना दर्शाते हैं बीजेपी और सपा सरकार हर बार चुनाव में लोगों को प्रलोभन देकर चुनावी वादे करते हैं और सरकार बनने के बाद वह भूल जाते हैं लेकिन बसपा सरकार में ऐसा नहीं होगा जो बसपा सरकार ने वादे किए हैं वह सारे वादे पूरे होंगे'' सपा सरकार पर उन्होंने कहा , मुलायम ने पुत्रमोह में शिवपाल को अपमानित किया। सपा सरकार में जनता परेशान है।''''सपा में दोनों खेमे के समर्थक एक-दूसरे को ही हराएंगे। मुजफ्फरनगर समेत यू पी में 500 दंगे हुए। मथुरा में जमीन कब्‍जे को लेकर खूनी संघर्ष हुआ। मायावती ने कहा कि ''सपा और बीजेपी के खिलाफ जनता में नाराजगी है। मायावती ने सपा सरकार की पेंशन योजना को अपनी बसपा सरकार की दिन बताते हुए कहा कि समाजवादी पेंशन योजना का पुराना नाम मायावती मायावती पेंशन योजना है , सपा सरकार को शर्मनाक कारनामों करने वाली सरकार है , जनता दोनों को समर्थन देकर वोट न बर्बाद करें।'' ''यूपी में क्राइम बढ़ रहा है। केंद्र सरकार दलित विरोधी काम कर रही है। वहीं, सपा सरकार में जंगलराज, भ्रष्‍टाचार है। अधिकारियों का थोक में तबादला किया जाता है। सपा सरकार द्वारा किए गए जितनी भी की गई भर्तियां हैं उनकी सही सही जांच कराई जाएगी ''कांग्रस ने अल्‍पयंख्‍यक विरोधी सपा से अलायंस किया है।'' इस मौके पर मंच पर नौ विधानसभा के उम्मीदवारों के साथ ज़िला सदर भी मौजूद रहे

Post a Comment

Blogger