Ads (728x90)

पेड न्यूूज, सोशल मीडिया एवं विज्ञापनों पर रखी जा रही है कड़ी नजर।

कासगंज ( अजहर उमरी ) जिला निर्वाचन अधिकारी/डीएम के0विजयेन्द्र पाण्डियन ने बताया कि विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2017 को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं व्यवस्थित ढंग से सम्पन्न कराने के लिये आयोग के निर्देशानुसार पेड न्यूज एवं राजनैतिक विज्ञापनों पर कड़ी नजर रखने हेतु मीडिया सर्टीफिकेशन एण्ड माॅनीटरिंग कमेटी सक्रिय है। जो विभिन्न स्तर पर प्रकाशित होने वाले समाचारों पर नजर रख रही है। बिना अनुमति के कोई भी राजनैतिक विज्ञापन प्रिंट, इलैक्ट्रानिक या सोशल मीडिया पर जारी नहीं हो सकेंगे। यदि कोई समाचार पेड न्यूज की श्रेणी में पाया जायेगा, तो उस पर कड़ी कार्यवाही की जायेगी। सोशल मीडिया पर कड़ी नजर रखी जा रही है। किसी खास राजनैतिक दल या प्रत्याशी का प्रचार प्रसार करने वालों को आयोग की कड़ी कार्यवाही का सामना करना पड़ सकता है।

उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया के सभी गु्रप एडमिन सुनिश्चित कर लें, कि किसी भी राजनैतिक दल या प्रत्याशी का प्रचार बिना एमसीएमसी कमेटी की अनुमति लिये न चलने दें, यह आपकी व्यक्तिगत जिम्मेदारी होगी। सोशल मीडिया पर जाति, धर्म का प्रचार प्रसार न किया जाये। आदर्श चुनाव आचार संहिता का पालन करना सभी के लिये जरूरी है। प्रदेश स्तर पर सोशल मीडिया पर निगरानी हेतु विशेष सेल का गठित है।

Post a Comment

Blogger