Ads (728x90)

  • वातावरण को मनोहारी बनाने में पौधों का बड़ा योगदान-डीएम
  • रंग-बिरंगी शिमला मिर्च तथा जामुनी रंग की बन्द 
  • गोभी रही सभी का आकर्षण
  • मण्डलायुक्त ने उद्यान स्मारिका तथा मशरूम खेती पुस्तक का विमोचन भी किया
  • मण्डलीय प्रदर्शनी में 1140 प्रतिभागियों द्वारा 5680 उत्कृष्ट नमूनों का सफल प्रदर्शन
आगरा, 64 वीं मण्डलीय फल, शाकभाजी एवं पुष्प प्रदर्शनी का आयोजन राजकीय उद्यान सर्किट हाउस में किया गया, जिसका उद्घाटन मण्डलायुक्त चन्द्रकान्त ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर मण्डलायुक्त ने अपने सम्बोधन में कहा कि रंग बिरंगे फूल कुदरत की अमूल्य देन है, जो कुदरती खूबसूरत देन है। फूलों को देखकर आनन्द और सुगन्ध ग्रहण करके खुशहाली मिलती है, जो हमारे जीवन के लिए बहुत जरूरी है।
इस अवसर पर उपस्थित जिलाधिकारी गौरव दयाल ने कहा कि वातावरण को मनोहारी बनाने में फूलों एवं पेड़ पौधों का बहुत बड़ा योगदान है। उन्होंने बताया कि शहरों में नये-नये त्यौहार मनाये जाने लगे हैं इससे फूलों की मांग निरन्तर बढ़ रही है। उन्होंने आगरा मण्डल के सभी किसानों से आह्वान किया कि फूलों की खेती लाभदायक सिद्ध हो रही है और गांवों में गेंदा के फूलों की खेती भी अच्छी होने लगी है, उन्होंने गुलदाउदी और ग्लैडियोलाई की खेती भी शुरू करने का आहवान करते हुये कहा कि इन फूलों की बड़े शहरों में अधिक मांग है इसलिए इसकी खेती करेंगे तो निश्चित रूप से अधिक फायदा होगा।
आयोजित मण्डलीय फल, शाकभाजी एवं पुष्प प्रदर्शनी में अनेक स्टालों में आकर्षक पुष्पों का प्रदर्शन किया गया। विभिन्न प्रकार की शाकभाजी एवं फल भी प्रदर्शनी में प्रदर्शित किये गये। राजकीय विभागों द्वारा विकास सम्बन्धी आकर्षक स्टाल लगाकर प्रदर्शनी को लुभावना स्वरूप प्रदान किया गया। प्रदर्शनी में आगरा मण्डल के 1140 प्रतिभागियों के द्वारा 5680 उत्कृष्ट नमूने प्रदर्शित किये गये। बहुरंगीय सिनरेरिया का गमला समूह जहॉ अपनी ओर आकर्षित करने के साथ ही गमलों में लगी विविध प्रकार की डहेलिया भी लुभावनी प्रतीत हो रही थी। एक ओर पुष्प सज्जा के साथ ही गुलदस्ते, मालायें, बुके तथा फूलों के गमले अपनी कला की छटा बिखेरने के साथ ही दूसरी ओर रंगोली भी प्रदर्शनी का मुख्य आकर्षण बनी हुई थी। गेंदा, गुलाब की विभिन्न प्रजातियों का संकलन भी अद्वितीय है।
शाकभाजी पण्डाल में ब्रोकली, बेवीकॉन, मशरूम, कद्दू, गोभी, बैंगन, टमाटर, मटर तथा फलों में बेर, पपीता, अमरूद, संतरा चाइना औरेंज भी सबको लुभा रहा है। गमलों में लगी शाकभाजी द्वारा गृहवाटिका का प्रदर्शन केन्द्रीय कारागार आगरा एवं जिला कारागार द्वारा शाकभाजी के उत्कृष्ट नमूने लगा सराहनीय प्रदर्शन किया गया। भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण उद्यान शाखा आगरा, कृषि रक्षा, वैकल्पिक ऊर्जा, मत्स्य, पशुपालन स्वास्थ्य, परिवार कल्याण, भूमि परीक्षण एवं संरक्षण टूण्डला, फिरोजाबाद, उ0प्र0 खादी ग्रामोद्योग बोर्ड, राजकीय खाद्य विज्ञान प्रशिक्षण केन्द्र, क्षेत्रीय भूमि परीक्षण प्रयोगशाला, बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग (राज्य पोषण मिशन), यॉकी वर्मी कम्पोस्ट, सिराव फिरोजाबाद, विदसी एलईडी एण्ड सोलर लाइट, प्रीमियर इरीगेशन, नोयडा, टाटा कैमिकल्स, शर्मा बीज भण्डार, छीपीटोला, नन्द तथा अर्चना फूड प्रोडक्ट द्वारा सुसज्जित आकर्षक स्टाल प्रदर्शित किये गये हैं। साथ ही आईटीसी ग्रुप मुगल द्वारा पर्यावरण पर अपना स्टाल प्रदर्शित किया है। द ओवेराय अमर विलास होटल, जेपी पैलेस आगरा एवं द आईटीसी ग्रुप मुगल आगरा द्वारा तैयार किये गये ग्राउण्ड मॉडल की सराहनीय रहे।
प्रदर्शनी का सर्वोत्तम पुष्प गमला समूह पुरूस्कार सिनरेरिया में राजकीय उद्यान जंगीखाना, सर्वोत्तम पुष्प डहेलिया तथा सर्वोत्तम प्रदर्शन फोलियेज गमला समूह का पुरूस्कार भारतीय पुरातत्व उद्यान शाखा को प्राप्त हुआ। प्रदर्शनी में उत्कृष्ट गमलों के साथ होटल ओवराय अमर विलास, ट्राईडेन्ट द मुगल शेरेटन बैलकम ग्रुप का प्रदर्शन भी सराहनीय रहा है।
मण्डलायुक्त ने सभी प्रदर्शनी पाडालों का निरीक्षण किया और सभी का उत्साहवर्धन किया। अवसर पर मण्डलायुक्त ने उद्यान स्मारिका तथा मशरूम खेती पुस्तक का विमोचन भी किया। इस अवसर पर उप निदेशक उद्यान भैरम सिंह, अधीक्षक राजकीय उद्यान मुकेश कुमार, कृषि वैज्ञानिक डा0 ओपी राजपूत, आगरा, मथुरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी जनपदों के जिला उद्यान अधिकारी तथा उन्नतशील किसान भी उपस्थित थे।

Post a Comment

Blogger