मीरजापुर(आशीष कुमार तिवारी) क्रय केन्द्र किसी बिचैलियों को न फटकने दिया जायेगा। नम्बर अनुसार ही धान क्रय किये जायेंगे। उक्त बातें क्षेत्रीय विपणन निरीक्षक अल्पना चैरसिया ने सोमवार को खबर विजन टीम से हुई मुलाकात के व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि शासन के मंशानुरुप जिला खाद्य विपणन अधिकारी के कुशल मार्ग दर्शन में लक्ष्य के सापेक्ष अब तक 29596 कुंतल धान की खरीद की जा चुकी है। उन्होंने कहा कि केन्द्र से अब तक साढे़ तीन सौ किसानों को लाभाविंत किया जा चुका है।
Post a Comment
Blogger Facebook