Ads (728x90)

-बांदा के एक टुरिज्म होटल से हुआ गिरफ्तार

मीरजापुर। (आशीष तिवारी) रहस्यमय ढंग से लापता हुए डाक्टर को आखिर पुलिस बरामद कर ही लिया। अदलहाट थाना क्षेत्र के डा. कनिष्क कुमार पटेल पुत्र प्यारेलाल पटेल निवासी नियामतपुर कला थाना अदलहाट हाल पता सुशील होम्यो स्टोर शेरपुर चैराहा पांच फरवरी को अपने घर से चुनार किसी शादी में जाने की बात कर निकला था जो रहस्यमय ढंग से लापता हो गया। जिसकी खबर बीते दिनों मीडिया में भी उछाली गयी थी। बल्कि गुमशुदगी व बाद में उक्त के सम्बन्ध में स्थानीय थाने में मु0अ0सं0 81/17 धारा 364 भा0द0वि0 पंजीकृत कराया गया। उक्त क्रम मंे थाना स्थानीय पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही की गयी एवं स्वाट टीम/क्राइम ब्रांच के साथ डा. कनिष्क कुमार सिंह को नौ फरवरी को प्रातः दस बजे जनपद बांदा के राजगृह टुरिज्म होटल से बरामद किया गया। पुलिस के अनुसार विवेचना से यह प्रकाश में आया कि डा. कनिष्क कुमार सिंह पटेल द्वारा नरायनपुर व आसपास क्षेत्र के 25-30 लोगों से होमियो पैथिक दवा के व्यवसाय के नाम पर धोखा देकर करोड़ो रुपया कर्ज मुनाफा देने के नाम पर लिया गया है। इस बीच उधार देने वालो का दबाव बढ़ने लगा डा. कनिष्क कुमार उपरोक्त पैसा वापस करने की स्थिति में नहीं था इसी क्रम में दिनेश सिंह पुत्र गोपनाथ सिंह निवासी सहसपुरा थाना चुनार को भी डाक्टर उपरोक्त ने 3 फरवरी को तीस लाख रुपया देने का वायदा किया था दिनांक 4 फरवरी को दिनेश सिंह को फर्जी ढंग से दो आरटीजीएस स्लीप व मोबाइल पर फर्जी मैसेज अपने मोबाइल से भेजा गया कि आपके खाते में 15 लाख रुपया चला गया है फर्जी मैसेज पकड़ लिए जाने की पोल खुल जाने पर डा. कनिष्क कुमार ने सोमवार को पैसा दिये जाने का वायदा किया था। इसी बीच पांच फरवरी को सायंकाल वह रहस्यमय परिस्थितिायों में गायब हो गया। उनकी गाड़ी मीरजापुर रेलवे स्टैण्ट पर खड़ा पाया गया। बताया जाता है कि डाक्टर पांच फरवरी को इलाहाबाद के किसी होटल में रुका था। छह फरवरी को बांदा पहुंचने के बाद वहीं से मोबाइल पर अपने घर वालो से अपहरण की अफवाह फैलाने का कार्य किया गया बल्कि फर्जी मुकदमा भी लिखाने की बात की गयी। इसी बीच दिनेश सिंह द्वारा डा. कनिष्क कुमार सिंह के बिरुद्ध मु.अ.सं. 82/17 धारा 406/419/467 /420/468 का अभियोग पंजीकृत कराया गया। जिस पर हुई कार्रवाइ बाद डाक्टर को गिरप्तार किया गया। गिरप्तारी टीम में उपनिरीक्षक मनोज कुमार ठाकुर प्रभारी चैकी नरायनपुर, उपनिरीक्षक राजेश चैबे, उपनिरीक्षक विजय प्रताप प्रभारी स्वाट टीम, कां. मनीष कुमार चैकी नरायनपुर व कां.रविशंकर सिंह थाना अदलहाट शामिल रहे।

Post a Comment

Blogger