मीरजापुर। (आशीष तिवारी) विधान सभा चुनाव 2017 हेतु कराये जा रहे नामांकन के दौरान शुक्रवार को राष्ट्रीय लोकदल के साथ भाकपा माले प्रत्याशियों ने विभिन्न विधान सभा क्षेत्रों के लिए अपना नामांकन किया। सबसे पहले 396 नगर विधान सभा सीट के लिए युवा राष्ट्रीय लोकदल प्रदेश अध्यक्ष रविन्द्र ंिसंह पटेल के बगैर किसी तामझाम के साथ पहुंचे दिनेश प्रसाद शुक्ल ने तीन सेटो में अपना पर्चा दाखिल किया। इस मौके पर जिलाध्यक्ष शिवशंकर पाण्डेय मौजूद रहे। इसी तरह से 395 छानबे विधान सभा सीट से भाकपा के सुरेश कोल ने एक सेट में अपना पर्चा दाखिल किया। 399 मड़िहान विधान सभा सीट भाकपा माले के बसंतलाल व 398 चुनार विधान सभा सीट से भक्तप्रसाद भाकपा प्रत्याशी ने एक-एक सेट में अपना पर्चा दाखिल किया। 397 मझवां विधान सभा सीट पर शुक्रवार को किसी भी प्रत्याशी ने अपना पर्चा दाखिल नहीं किया अलबत्ता सपा व भाजपा व निर्दल समेत कुल चार प्रत्याशियांे ने नामांकन पत्र खरीदे। हुए नामांकन के दौरान कलेक्ट्रेट परिसर मंे सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किये गये थे। रमईपट्टी स्थित जिला पंचायत के साथ ही टी.बी. अस्पताल के पास वैरिकेटिंग कर रास्ता पूरी तरह से अवरुद्ध कर दिया गया था। सुरक्षा का आलम इस कदर रहा कि मीडिया वालों को भी रोका जा रहा था।
तिराहा से लेकर टी.बी. अस्पताल तक के दुकानदार रहे प्रभावित
मीरजापुर। (आशीष तिवारी) विधान सभा चुनाव 2017 में कराये जा रहे नामांकन के दौरान रमईपट्टी स्थित तिराहे टी.बी. अस्पताल के बीच लगभग दो मीटर तक दुकानदारों की दुकानदारी प्रभावित देखी गयी। इतना ही नहीं मार्ग पर स्थित पंजाब नेशनल व भारतीय स्टेट बैंक में भी सन्नाटा सा पसरा रहा। लोगों का कहना है कि रमईपट्टी स्थित तिराहे के बजाय यदि मिशन कम्पाउण्ड के पास वैरिकेटिंग कर सिर्फ रास्ता रोका जाय तो बीच में पंजाब नेशनल बैंक व सहारा बैंक के साथ ही इस मार्ग पर बसे दुकानदारों को परेशानियों से मुक्ति मिल सकती है। नामांकन प्रक्रिया के बाद लगभग चार बजे से रास्ता खोले जाने के बाद लोग अपने दुकानों की शटर खोलते देखे गये।
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
हिंदी न्यूज़ से जुड़े अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करे!
Facebook - https://www.facebook.com/hindustankiaawaznews
Twitter - https://twitter.com/hkanewslive
तिराहा से लेकर टी.बी. अस्पताल तक के दुकानदार रहे प्रभावित
मीरजापुर। (आशीष तिवारी) विधान सभा चुनाव 2017 में कराये जा रहे नामांकन के दौरान रमईपट्टी स्थित तिराहे टी.बी. अस्पताल के बीच लगभग दो मीटर तक दुकानदारों की दुकानदारी प्रभावित देखी गयी। इतना ही नहीं मार्ग पर स्थित पंजाब नेशनल व भारतीय स्टेट बैंक में भी सन्नाटा सा पसरा रहा। लोगों का कहना है कि रमईपट्टी स्थित तिराहे के बजाय यदि मिशन कम्पाउण्ड के पास वैरिकेटिंग कर सिर्फ रास्ता रोका जाय तो बीच में पंजाब नेशनल बैंक व सहारा बैंक के साथ ही इस मार्ग पर बसे दुकानदारों को परेशानियों से मुक्ति मिल सकती है। नामांकन प्रक्रिया के बाद लगभग चार बजे से रास्ता खोले जाने के बाद लोग अपने दुकानों की शटर खोलते देखे गये।
हिंदी न्यूज़ से जुड़े अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करे!
Facebook - https://www.facebook.com/hindustankiaawaznews
Twitter - https://twitter.com/hkanewslive
Post a Comment
Blogger Facebook