Ads (728x90)

मीरजापुर(आशीष कुमार तिवारी)उप जिला निर्वाचन अधिकारी विजय बहादुर व अपर पुलिस अधीक्षक ने कलेक्ट्रेट परिसर, संयुक्त कार्यालय, निर्वाचन कार्यालय का निरीक्षण किया। उक्त निरीक्षण में विधानसभा चुनाव को निष्पक्ष व शान्तिपूर्ण कराने के लिए कलेक्ट्रेट परिसर का विधिवत निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि कलेक्ट्रेट परिसर में नामाकंन के दौरान किसी भी तरीके की शिथिलता न पाये जाने के लिए किस विधानसभा का कहा पर नामांकन होगा। इसकी पूरी तैयारियो का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि प्रत्येक विधानसभा के नामांकन के लिए पूरी तैयारी पहले से ही कर लिया जायें। इसमें जिस अधिकारी कर्मचारी की निगरानी में यह कार्य होगा। उसक महत्वपूर्ण जिम्मेदारी होगी। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जायेगी। उन्होंने कहा कि कलेक्ट्रेट परिसर में नामांकन के दौरान बैरिकेटिंग की पूरी व्यवस्था को सुनिश्चित कराया जाये। उन्होंने कहा कि नामांकन दौरान बैरिकेटिंग को मजबूत बनाने की आवश्यकता होगा। उन्होंने कहा कि कलेक्ट्रेट परिसर कोह पूरी तरह से बैरिकेटिंग किया कि कोई भी व्यक्ति किसी तरह से अन्दर न आ सके, बिना अनुमति के तथा पुलिस विभाग अपने से सम्बंधित सभी तैयारी समय से पूरा करें। इस अवसर पर सीओसीटी, सहायक निर्वाचन अधिकारी सहित निर्वाचन कार्यालय के पदाधिकारी सहित विभाग के अधिकारी उपस्थित रहें।

Post a Comment

Blogger