जिगना । अपना दल प्रत्याशी राहुल कोल ने शुक्रवार को छानबे विकास खण्ड के कई गांवों का दौरा कर लोगो से सम्पर्क किया। इस दौरान श्री कोल गोनौरा, सुमतिया, चडे़रु, नर्रोइया, बभनी, नगवासी व गौरा पहंुचे। कई ग्राम पंचायतों में बैठक आयोजित कर ग्रामीणो से रुबरु हुए। उन्होंने छानबे विकास खण्ड की बदहाली दूर करने के लिए जनता से सहयोग मांगा। इस मौके पर राजेन्द्र सिंह, अनिल सिंह, जय सिंह, उमाशंकर मिश्र, प्रीतेश सिंह, रामचंदर व विशाल आदि मौजूद रहे।
Post a Comment
Blogger Facebook