मीरजापुर(आशीष कुमार तिवारी)सिविल लाइन स्थित राष्ट्रीय लोकदल कैम्प कार्यालय में सोमवार को समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्ष जिलाध्यक्ष शिवशंकर पाण्डेय ने की। जिलाध्यक्ष ने नगर समेत अन्य विधान सभा से आये पदाधिकारियों की समीक्षा करते हुए संगठन को चुनाव के दौरान चुस्त व दुरु स्त करने के निर्देश दिये। बैठक को सम्बोधित करते श्री पाण्डेय ने पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से कहा कि वे युद्धस्तर पर चुनाव प्रचार अभियान में जुट जाय। उन्होंने कहा कि प्रत्याशी को कार्यकर्ता अपनी मेहनत व लगन से विजयी बनाने का कार्य करेंगे। इस मौके पर दिनेश प्रसाद शुक्ला, ओमप्रकाश सिंह, मकोईलाल, राजेन्द्र पाण्डेय, कमलेश जायसवाल, दूधनाथ कोल, रामलाल देहाती, सूर्य प्रकाश, मंगला उपाध्याय, गिरीश तिवारी, कृष्णकांत शुक्ला, नन्दलाल बिन्द, कैलाश मिश्रा, मो. इस्लाम, इकबाल, नन्द किशोर मौर्य, अजय श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।
Post a Comment
Blogger Facebook