Ads (728x90)

पहाड़ी विकास खण्ड के चपगहना ग्राम प्रधान की करतूत

ग्रामीणों ने सीडीओ को शिकायती पत्र सौंप जांच कर कार्रवाइ का किया मांग

मीरजापुर (आशीष कुमार तिवारी) गरीबों के लिए रामबाण बनी महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना जनपद में भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ चुकी है। यह योजना अब जहां ग्राम प्रधानों व सम्बन्धित अधिकारियों की जागीर बन चुकी है। इस जीता जागता उदाहरण पहाड़ी विकास खण्ड के चपगहना से देखा जा सकता है। इस गांव में भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ चुकी मनरेगा का आलम यह कि कागजों पर फर्जीरुप से श्रमिको को काम पर दिखा आने वाला धन ग्राम प्रधान व सम्बन्धित ग्राम विकास अधिकारी द्वारा डकारा जा रहा है। गांव निवासी सुरेश यादव पुत्र भोलानाथ यादव ने मुख्य विकास अधिकारी को सौंपे गये शिकायती पत्र में कहा कि ग्राम प्रधान चपगहना गीता देवी व ग्राम विकास अधिकारी तरुण भारती द्वारा गांव में मनरेगा के धन में व्यापकतौर पर धांधली करते हुए सरकारी खजाने पर डाका डाला गया है। शिकायतकर्ता का कहना है कि ग्राम प्रधान गीता देवी अपने सगे भाई अनिल कुमार पुत्र हीरामणि जो जनपद इलाहाबाद के निवासी है उनका नाम मनरेगा में डाल उनके खातें में श्रमिको के नाम का धन डाल दिया गया है। सुरेश यादव ने कहा कि यदि गांव मंे निष्पक्षता के साथ जांच किये जांय तो बहुत ही बड़ा घोटाला सामने आ सकता है। उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी से सक्षम अधिकारी से निष्पक्ष जांच करा कर कार्रवाइ की मांग की है। 

एक मुकदमा दर्ज कर दी जाय तो उसके होश ठिकाने आ जायेगा- ग्राम विकास अधिकारी उवाच्

मीरजापुर पहाड़ी विकास खण्ड के चपगहना गांव में मनरेगा में हुई धांधली के बावत जब सम्बन्धित ग्राम विकास अधिकारी तरुण भारती से पूछताछ की गयी तो उन्होंने कहा कि मैं ग्राम प्रधान का नम्बर दे रहा हूं इस पर बात कर लिजीए रही बात शिकायतकर्ता की तो एक मुकदमा दर्ज करा दी जाय तो उसके होश ठिकाने आ जायेंगे।

Post a Comment

Blogger