मुंबई ( अजय तिवारी ) बीएमसी में महापौर किसका बनेगा, इसी को लेकर राजनीतिक गणित का गुणा-भाग चल रहा है। ऐसे में एनसीपी चीफ शरद पवार ने साफ कर दिया है उनकी सहानुभूति बीजेपी के साथ नहीं है। हालांकि उन्होंने अपने बयान में शिवसेना का नाम नहीं लिया है। माना जा रहा है कि पवार ने शिवसेना को समर्थन देने के संकेत स्पष्ट किए हैं। शिवसेना समर्थक संकेत पवार ने कहा कि मुंबई के बारे में पार्टी अभी वेट ऐंड वॉच की भूमिका में है। उन्होंने कहा कि निर्दलीयों के समर्थन से शिवसेना का संख्याबल बढ़ गया है। महापौर बनाने के लिए शिवसेना को कुछ ही नगरसेवकों का समर्थन चाहिए होगा। पवार ने उम्मीद जताई कि शिवसेना पर्याप्त समर्थन का जुगाड़ कर लेगी। उन्होंने कहा कि हमारी ईच्छा तो मुंबई महानगरपालिका का कामकाज सुचारू रुप से चलाने की है। कांग्रेस से गठबंधन का ऐलान पवार रविवार को नांडेद में थे। वहीं उनकी ताजा राजनीतिक स्थिति पर कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष सांसद अशोक चव्हाण के साथ चर्चा हुई है। इस चर्चा के बाद कांग्रेस और एनसीपी ने राज्य की सभी जिला परिषदों में गठबंधन करने का ऐलान किया। उऩ्होंने कहा कि कांग्रेस-एनसीपी के इस गठबंधन के बाद राज्य में 17 से 18 जिला परिषदों में उनकी और कांग्रेस की संयुक्त सत्ता होगी।
Post a Comment
Blogger Facebook