Ads (728x90)

मीरजापुर(आशीष कुमार तिवारी/संतोष गिरी) खेल क्रांति अभियान एवं पर्यावरण शुद्धि अभियान के संस्थापक अनिल कुमार सिंह ग्रीन गुरुजी ने रविवार को अपने चलाये गये अभियान के 600 वें दिन रुद्राक्ष के पौधे का रोपण कराया। यह पौधरोपण पटेल नगर जेपीपुरम कालोनी में अपने आवासीय अभियान के प्रधान कार्यालय परिसर में किया। इस अवसर पर मतदाता जागरुकता व मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उद्वेश्य से आचार्य रामचंद्र शुक्ल पार्क में अशोक, रातरानी, सुदर्शन, क्रोटेन, गुड़हल व बेला का भी प ौध रोपण किया गया। इस मौके पर शोभनाथ भारतीय, मनोज सिंह राणा, बृजेश अग्रहरी, अंकित कुशवाहा, अभिषेक कुशवाहा, आयुष श्रीवास्तव, अनिल मौर्य प्रदीप मौर्य, दीपक राय, रविशंकर तिवारी आदि मौजूद रहे।
गुरूवाणी और विशाल लंगर के साथ संत समागम का हुआ समापन-गुरूद्वारा निर्मल संगत त्रिमुहानी पर उमड़ी श्रद्वालुओं की भारी भीड़

Post a Comment

Blogger