Ads (728x90)

प्रतापगढ़। (प्रमोद श्रीवास्तव)अफवाहों के बीच प्रतापगढ़ में शांतिपूर्ण मतदान संपन्न। दौड़ते रहे अफसर उड़ती रही अफवाहें। जिले में कुल 56 .7 प्रतिशत मतदान।कुंडा में सबसे अधिक मतदान और रानीगंज सबसे कम मतदान। कुंडा में 59 बाबागंज में 57 सदर में 56 पट्टी में 58 रामपुर खास में 56 विश्वनाथगंज में 56 और रानीगंज में 55 प्रतिशत मतदान। प्रशासन ने ली राहत की सांस। चुनाव आयोग की नजर में अति सवेदनशील है प्रतापगढ।

Post a Comment

Blogger