मीरजापुर ( संतोष देव/आशीष कुमार तिवारी ) जिला निर्वाचन अधिकारी कंचन वर्मा ने समस्त रिटर्निग आफिसरों को सूचित करते हुए कहा कि 18 फरवरी के द्वारा मतदान स्थल ईवीएम का आवंटन ( द्वितीय रैण्डमाइजशन ) 22 फरवरी को 11 बजे नियत की गयी थी परन्तु अपरिहार्य कारणवश मतदान स्थलवार ईवीएम का आवंटन ( द्वितीय रैण्डमाइजशन ) दिनांक 22 फरवरी के स्थान पर 25 फरवरी को पूर्वाह्न 11 बजे कलेक्ट्रेट में स्थित सूचना विज्ञान केन्द्र में किया जायेगा। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि अपने विधान सभा के समस्त उम्मीदवारों अथवा उनके निर्वाचन अभिकर्ता उक्त तिथि को उपस्थित हों।
Post a Comment
Blogger Facebook