Ads (728x90)

                 विकास के मुद्दे पर मांग रही है वोट

घाटकोपर पश्चिम विधान सभा के छेत्र के वार्ड क्रमांक 130 से चुनाव लड़ रही राष्ट्रवादी काँग्रेस पार्टी की उम्मीदवार पूनम गुप्ता की पदयात्राओ में स्थानीय लोगो की हुजूम जुट रही है. विकास के नाम वोट मांग रही गुप्ता को सभी वर्ग के लोगो का समर्थन मिल रहा है,
सोमवार 13 फरवरी को पूनम गुप्ता ने पदयात्रा की शुरुवात कर खोत गल्ली, घटकोपर रेलवे स्टेशन रोड, उदय टॉकीज, गंगावाड़ी, रंभा टॉवर, शिव नगर सहित अन्य इलाकों में मतदातों से सीधा संपर्क करकर नागरिको से विकास के लिए वोट मांगा

Post a Comment

Blogger