Ads (728x90)

मुंबई महानगरपालिका चुनाव के लिए घाटकोपर पश्चिम के वॉर्ड क्रमांक १३० में सभी राजनैतिक दल ने वार्ड के बाहर के लोगो को उम्मीद वारी दिया है. सिर्फ राष्ट्रवादी काँग्रेस पार्टी ने शांत व मधुर स्वभाव की गृहिणी व स्थानिय रहने व वाली पुनम सचिन गुप्ता को उम्मीदवारी दिया है. स्थानिय उम्मीदवार कभी भी समस्या होने पर आसकती है अपने वार्ड का बेहतर विकास सिर्फ़ पुनम गुप्ता ही कर सकती है यह विश्वाश यह पूनम गुप्ता ने कहा पुनम गुप्ता पद यात्रा के माध्यम से वार्ड की जनता से घर- घर जाकर मतदाताओं से मुलाकात कर रही है, जिसका भरपूर प्रतिसाद मिल रहा है. बेहतर प्रतिसाद शनिवारी ११ फरवरी को सीजीएस कॉलनी, गंगावाडी, गोपाल भवन, इंद्रदिप सोसायटी, के इलाके में आयोजित पदयात्रा को मिला. उक्त अवसर पर गंगावाडी के नागरिको ने बरसात पानी जमा होने, और गुजराती समाज के विभाग के नागरिको ने अवैध फेरीवालों से होने वाली समस्या बड़ी है. यह समस्या सुलझाने की मांग पूनम गुप्ता से किया है.

Post a Comment

Blogger