Ads (728x90)

मुंबई ( संवाददाता ) घाटकोपर पश्चिम के वार्ड क्रमांक 130 इस विभाग के नागरिकी समस्या अनेक वर्षो से थी वैसी ही है. इनकी समस्या सुलझाने के लिए, सामन्य लोगो को महानगरपालिका द्वारा सुख सुविधा दिलवाने के लिए चुनाव लढ रही मनसे की सबसे अधिक युवा उम्मीदवार नफीसा शेख ने कहा.
वार्ड क्रमांक 130 में गंगावाडी, नित्यानंद नगर, छोटा भीम नगर, कामा लेन, किरोल, खलई, शिव नगर यह विभाग आता है. इस विभाग में बढे पैमाने पर झोपडिया है. इन झोपडपट्टियों में अनेक स्थानों पर पानी की समस्या है. कुछ जगह शौचालय नही है. इसलिए नागरिको को 5 रुपये देकर शौचालय प्रयोग करना पड़ता है. शौचालय में अनेक स्थानोंपर दरवाजा नही होने से महिलाओ को असुविधा होती है गटर, रस्ते व्यवस्थित नही है. यह परिस्थिती को सुधारने के लिए नित्यानंद नगर व गंगावाडी स्थित शौचालय की मरम्मत करके दुबारा यह शौचालय सुरु करवाया गया है यहा नागरिको को होने वाली असुविधा जिससे कुछ पैमाने पर कम हुई है. राज ठाकरे की दृष्टिकोन को सामने रखकर हम विभाग में काम कर रहे है . वॉर्ड क्रमांक १३० में सभी राजनीतिक पार्टी ने बाहेर के उम्मीदवारों को उम्मीदवारी दिये जाने से मैं अकेली स्थानिक उम्मीदवार होने के वजह से नागरिको द्वारा अच्छा साथ मिल रहा है यह जानकारी नफिसा शेख ने दिया. मेरे सामाजिक काम, अनाथ आश्रम में काम किया है यहा के स्थानिक नागरिको ने देखा है और यहा के नागरिक मुझे चुनाव में चुनकर देगे यह संभावना नफिसा ने व्यक्त किया है.

--------------------------------------------------------------------------------------------------------------
हिंदी न्यूज़ से जुड़े अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करे!
Facebook - https://www.facebook.com/hindustankiaawaznews
Twitter - https://twitter.com/hkanewslive

Post a Comment

Blogger