मुंबई / राष्ट्रवादी काँग्रेस पार्टी के नगरसेवक हारून खान के पुत्र रोशन खान यह घाटकोपर पश्चिम के वार्ड क्रमांक 129 से महापालिका का चुनाव लड़ रहे है. 8 फरवरी से रोशन खान ने पद यात्रा के माध्यम से अपना चुनाव प्रचार सूरु किया है. सोमवार को 13 फरवरी को रोशन खान ने अपने विभाग के आझाद नगर, आंबेडकर नगर एसआरए, प्रेम नगर, अचानक नगर, सोनिया गांधी नगर, डिसिल्व्हा कंपाऊंड, अकबर लाला कंपाऊंड इन विभाग में पदयात्रा किया. रोशन खान के चुनाव प्रचार के लिए अब तक राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के मुंबई अध्यक्ष सचिन अहीर, नगरसेवक हारून खान, सोहेल सुबेदार, सलीम माफखान, वार्ड अध्यक्ष आसिफ खान, महिला वार्ड अध्यक्ष अर्चना तांबे सहित राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी, कार्यकर्ता व भारी शंख्या में स्थानीय नागरिक ने शामिल थे.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post a Comment
Blogger Facebook