केतन शाह की रैली में कार्यकर्ताओं में उत्साह
मुंबई , घाटकोपर पश्चिम विधान सभा के वार्ड क्रमांक 127 से चुनाव लड़ रहे कांग्रेस व पीपल्स रिपब्लिकन पार्टी (कवाड़े ग्रुप) के संयुक्त उम्मीदवार केतन शाह की बड़ी रैली निकाली गयी, जिसमे कार्यकर्ताओ में नए जोश का संचार हुवा है, कांग्रेस उम्मीदवार उत्तर-पूर्व कांग्रेस कमेटी के उपाध्यछ केतन शाह ने अपनी जीत पर विश्वाश व्यक्त्त करते हुवे कहा कि इस बार अब तक के किये गए सामाजिक कार्यो का मुझे मिलेगा और हमने पहले अनेक सामाजिक कार्य किया है जिससे वार्ड की जनता भली भांति परिचित है. मतदाता हमारे साथ है और भारी बहुमतों से जीत होगी
मुंबई , घाटकोपर पश्चिम विधान सभा के वार्ड क्रमांक 127 से चुनाव लड़ रहे कांग्रेस व पीपल्स रिपब्लिकन पार्टी (कवाड़े ग्रुप) के संयुक्त उम्मीदवार केतन शाह की बड़ी रैली निकाली गयी, जिसमे कार्यकर्ताओ में नए जोश का संचार हुवा है, कांग्रेस उम्मीदवार उत्तर-पूर्व कांग्रेस कमेटी के उपाध्यछ केतन शाह ने अपनी जीत पर विश्वाश व्यक्त्त करते हुवे कहा कि इस बार अब तक के किये गए सामाजिक कार्यो का मुझे मिलेगा और हमने पहले अनेक सामाजिक कार्य किया है जिससे वार्ड की जनता भली भांति परिचित है. मतदाता हमारे साथ है और भारी बहुमतों से जीत होगी
----------------------------------------------------------------------------------------------
"हिन्दुस्तान की आवाज में पेड़ न्यूज़ स्वीकारी नही जाती
चुनाव में जो उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे है, वह किसी भी पार्टी से हो, वह अपने प्रचार की जानकारी व फोटो
बेब न्यूज़ हिन्दुस्तान की आवाज के
hindustankiaawaz.in@gmail.com
presshindustan@gmail.com
इस ईमेल आय डी पर भेजे, उम्मीदवारों के प्रचार की जानकारी मुफ्त में प्रकाशित किया जायेगा
बेब न्यूज़ हिन्दुस्तान की आवाज के
hindustankiaawaz.in@gmail.com
presshindustan@gmail.com
इस ईमेल आय डी पर भेजे, उम्मीदवारों के प्रचार की जानकारी मुफ्त में प्रकाशित किया जायेगा
महत्व की सूचना - उम्मीदवारों ने यदि प्रतिस्पर्धी उम्मीदवार पर निचले स्तर पर टिका किया, तो वह समाचार प्रकाशित नही की जाएगी, हिन्दुस्तान की आवाज में पेड़ न्यूज़ स्वीकारी नही जाती, यह सभी ध्यान दे.
मोहम्मद मुकीम शेख
संपादक - 9869402786
Post a Comment
Blogger Facebook