मुंबई मुंबई महानगरपालिका में सत्ताधारी शिवसेना भाजपाने पिछले २५ वर्षे से सत्ता में है. यायह दोनों पार्टी को मुंबई के विकासा की कुछ भी नही पड़ी है नागरिकओ का ध्यान भटकाने के लिए एक दुसरे पर आरोप लगा रहे है. इसलिए इन दोनों को सबक सिखाने का समय आया है काँग्रेस को और वॉर्ड क्रमांक १२७ के उम्मीदवार केतन शाह को प्रचंड बहुमतो से विजयी करे यह आवाहन पूर्व मंत्री मोहम्मद आरिफ नसीम खान ने किया है .
काँग्रेस पार्टी द्वारा वॉर्ड क्रमांक १२७ में केतन शाह को उम्मीदवारी दिया है.
शाह के चुनाव प्रचार के लिए बुधवार घाटकोपर पश्चिम में सभा संपन्न हुई उक्त अवसर पर कामगार आघाडी के बेस्ट कर्मचारी संघटन के के. एस. अहिरे, ईशान्य मुंबई उपाध्यक्ष गौरंग पटेल, विजया राऊत इत्यादी मान्यवर उपस्थित थे. उक्त अवसर पर बहुजन समाज पार्टी की शैला गौतम यांनी नसीम खान के उपस्थिती में अपने सेकड़ो कार्यकर्ताओ के शाथ काँग्रेस पार्टी में प्रवेश किया.
काँग्रेस पार्टी द्वारा वॉर्ड क्रमांक १२७ में केतन शाह को उम्मीदवारी दिया है.
शाह के चुनाव प्रचार के लिए बुधवार घाटकोपर पश्चिम में सभा संपन्न हुई उक्त अवसर पर कामगार आघाडी के बेस्ट कर्मचारी संघटन के के. एस. अहिरे, ईशान्य मुंबई उपाध्यक्ष गौरंग पटेल, विजया राऊत इत्यादी मान्यवर उपस्थित थे. उक्त अवसर पर बहुजन समाज पार्टी की शैला गौतम यांनी नसीम खान के उपस्थिती में अपने सेकड़ो कार्यकर्ताओ के शाथ काँग्रेस पार्टी में प्रवेश किया.
----------------------------------------------------------------------------------------------
"हिन्दुस्तान की आवाज में पेड़ न्यूज़ स्वीकारी नही जाती
चुनाव में जो उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे है, वह किसी भी पार्टी से हो, वह अपने प्रचार की जानकारी व फोटो
बेब न्यूज़ हिन्दुस्तान की आवाज के
hindustankiaawaz.in@gmail.com
presshindustan@gmail.com
इस ईमेल आय डी पर भेजे, उम्मीदवारों के प्रचार की जानकारी मुफ्त में प्रकाशित किया जायेगा
बेब न्यूज़ हिन्दुस्तान की आवाज के
hindustankiaawaz.in@gmail.com
presshindustan@gmail.com
इस ईमेल आय डी पर भेजे, उम्मीदवारों के प्रचार की जानकारी मुफ्त में प्रकाशित किया जायेगा
महत्व की सूचना - उम्मीदवारों ने यदि प्रतिस्पर्धी उम्मीदवार पर निचले स्तर पर टिका किया, तो वह समाचार प्रकाशित नही की जाएगी, हिन्दुस्तान की आवाज में पेड़ न्यूज़ स्वीकारी नही जाती, यह सभी ध्यान दे.
मोहम्मद मुकीम शेख
संपादक - 9869402786
Post a Comment
Blogger Facebook