सभी समाज का मिल रहा है समर्थनमुंबई ( विशेष संवाददाता ) घाटकोपर पश्चिम विधान सभा के वार्ड क्रमांक 127 से चुनाव लड़ रहे कांग्रेस व पीपल्स रिपब्लिकन पार्टी (कवाड़े ग्रुप) के संयुक्त उम्मीदवार केतन शाह का चुनाव प्रचार अब जोर पकड़ता जा रहा है. घाटकोपर पश्चिम के भीम नगर समेत अन्य परिसरों में केतन शाह विकास के नाम पर नागरिको से वोट मांग रहे है. पिछले कई सालों से
विभाग के लिए लोगो के लिए काम करने वाले शाह का कहना है कि यहां के नागरिको को विकास का सपना दिखाकर ठगा गया है, जिसे जनता पहचान चुकी है, लेकिन इस बार नागरिक विकास के नाम पर वोट करेगे.
" पिछले कई सालों से स्थानीय नागरिकों के साथ काम करने के चलते नागरिक उनके प्रचार में आगे आ रहे है, इससे उनकी लोकप्रिय को आसानी से समझा जा सकता है. घटकोपर पश्चिम के भीम नगर तथा दैनिक पदयात्रा में लोग उनको सुनने के लिए जमा होते है.अपने संबोधन में केतन शाह ने आगे कहा कि यहा के हमेशा अपनापन दिया है. मै उसी के दम पर आप लोगो के बीच मौजूद हू. इस वॉर्ड में किस तरह से गंदगी और पीने के पानी सहित अनेक समस्या उससे पता चलता कि किस तरह से इस परिसर की अनदेखी की गयी है. यदि सही नीति से काम किया गया होता तो नागरिको को मूलभूत सुविधाओं के लिए तरसना नही पड़ता
----------------------------------------------------------------------------------------------
"हिन्दुस्तान की आवाज में पेड़ न्यूज़ स्वीकारी नही जाती
चुनाव में जो उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे है, वह किसी भी पार्टी से हो, वह अपने प्रचार की जानकारी व फोटो
बेब न्यूज़ हिन्दुस्तान की आवाज के
hindustankiaawaz.in@gmail.com
presshindustan@gmail.com
इस ईमेल आय डी पर भेजे, उम्मीदवारों के प्रचार की जानकारी मुफ्त में प्रकाशित किया जायेगा
बेब न्यूज़ हिन्दुस्तान की आवाज के
hindustankiaawaz.in@gmail.com
presshindustan@gmail.com
इस ईमेल आय डी पर भेजे, उम्मीदवारों के प्रचार की जानकारी मुफ्त में प्रकाशित किया जायेगा
महत्व की सूचना - उम्मीदवारों ने यदि प्रतिस्पर्धी उम्मीदवार पर निचले स्तर पर टिका किया, तो वह समाचार प्रकाशित नही की जाएगी, हिन्दुस्तान की आवाज में पेड़ न्यूज़ स्वीकारी नही जाती, यह सभी ध्यान दे.
मोहम्मद मुकीम शेख
संपादक - 9869402786
Post a Comment
Blogger Facebook