Ads (728x90)


 मुंबई ( संवाददाता ) मुंबई में  मतदान की प्रतिशत बहुत कम है. कम मतदान होने से जो नही चाहिए वह उम्मीदवार विजयी होकर आते है. भारी संख्या में मतदान करकर  योग्य उम्मीदवार को चुनकर दे. आज विभाग में अनेक स्थानोंपर मुलाकात करने पर सभी जगह  केतन शाह का नाम लिया जा रहा है . उच्च शिक्षित केतन शाह विभाग का बेहतर  विकास कर सकते है इसलिए   शाह को भारी बहुमतों से विजयी करे यह आवाहन काँग्रेस के नेता  व पूर्व केंद्रीय मंत्री गुरुदास कामात ने किया .
घाटकोपर पश्चिम वॉर्ड क्रमांक १२७ में इंदिरा नगर स्थित  केतन शाह के चुनाव  कार्यालय के उदघाटन के अवसर पर श्री कामत बोल रहे थे. उक्त अवसर पर श्री कामत ने कहा कि   मुंबई महानगरपालिका में शिवसेना भाजपा की २५ वर्षे सर सत्ता है. इन २५ वर्ष में अनेक आर्थिक घोटाला होने से  मुंबई की दुर्दशा हुई है. प्रत्येक वर्ष पहली बरसात होने पर  रस्ते और सड़क  खराब हो जाती हैं. दुबारा रस्ते की मरम्मत करने के लिए ठेका निकाला जाता है. रस्ते बनाने  व बाद में मरम्मत के लिए  करोडो रुपये का ठेका दिया जाता है. इस निधी का क्या होता है यह सवाल कामत ने उपस्थित किया. रस्ते घोटाले के ठेकेदारों को काली सूची में डालने के लिए  काँग्रेस ने प्रयास किया. पालिका में  सत्ताधारी शिवसेना ने इन  भ्रष्ट ठेकेदारो को काली सूची में डालने को लगाया. लेकिन इन काली सूची के ठेकेदारों को मुख्यमंत्री के अधिकार में रहने वाली एमएमआरडीएने ठेका दिया. शिवसेना भाजपा यह दोनो पार्टी ऊपर से एक दूसरे के विरोधा में है यह दिखा रहे है लेकिन अंदर से दोनों पार्टी एक साथ है यह श्री कामत ने कहा. उक्त अवसर पर ईशान्य मुंबई जिल्हा अध्यक्ष वेलुस्वामी नायडू, उपाध्यक्ष गौरंग पटेल, एनएसयुआय के मुंबई अध्यक्ष बिपीन सिंग, वॉर्ड क्रमांक १२७ की महिला अध्यक्षा ज्योती शेवाळे सहित अनेक  मान्यवर उपस्थित थे.  


Post a Comment

Blogger