चुनाव प्रचार के आखरी दिनों में प्रचार काफी तेज हो गया है वॉर्ड क्रमांक १२४ के विभिनन मतदाताओं से घर - घर जाकर जंसपर्क के दौरान ज्योति खान का हर जगह जोरदार स्वागत हो रहा है कार्यकर्ताओ की भीड़ वॉर्ड में उनके पति एवं नगरसेवक हारून खान द्वारा किए गए विकास कार्यो के आधार पर वोट मांग रही है.
'लोगो से विकास की बात करते हुवे ज्योती हारून खान की हम हमेशा सभी समाज को साथ लेकर चलते आये है. यही कारण है कि आप सबका हमेशा प्यार मिलता है, मनपा माध्यम से सभी मूलभूत सुविधाए कराने के लिए कटिबद्ध हु, इस परिसर में मेरे पति द्वारा सुरु की गयी विकास का कार्य और समाजसेवा आज भी जारी है, इसी वजह से आप सबने मेरे पति हारून खान को मौका दिया था, आज मैं आपके सामने हु, इस अवसर पर बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे
बेब न्यूज़ हिन्दुस्तान की आवाज के
hindustankiaawaz.in@gmail.com
presshindustan@gmail.com
इस ईमेल आय डी पर भेजे, उम्मीदवारों के प्रचार की जानकारी मुफ्त में प्रकाशित किया जायेगा
Post a Comment
Blogger Facebook