Ads (728x90)

घाटकोपर पश्चिम वॉर्ड क्रमांक १२४ से  मुंबई महापालिका का चुनाव लड़ रही राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की उम्मीदवार ज्योती हारून खान ने  पदयात्रा कर घर-घर जाकर मतदाताओं से मुलाकात कर रही है. ज्योती खान ने रविवार को अवकाश का दिन होने पर  विभाग के  प्रेसिडेन्शियल टॉवर में अपने पती नगरसेवक हारून खान के साथ मतदातों से मुलाकात. उक्त अवसर पर ज्योती खान व हारून खान का नागरिको द्वारा जोरदार  स्वागत किया गया. 

Post a Comment

Blogger