घाटकोपर पश्चिम पार्क साईट के वॉर्ड क्रमांक १२४ से राष्ट्रवादी काँग्रेस पार्टी के लोकप्रिय नगरसेवक हारून खान की पत्नी ज्योती हारून खान चुनाव लड़ रही है. ज्योती खान ने पदयात्रा और घर-घर जाकर मतदातों से घर-घर जाकर मिल रही है और उनके पती हारून खान द्वारा किये गए वॉर्ड के विकास कार्य को बता रही है. शनिवार ११ फरवरी को ज्योती खान को अपने पती नगरसेवक हारून खान के साथ ट्वीन हाऊस, साईबाबा रहिवाशी संघ इमारत क्रमांक १७ ते २३, गणेश मंदिर इमारत क्रमांक २४,२५,१३,१२,१६,१५,१४,१०,९,११,२७,९,८, १ से ७ इन विभाग में पदयात्रा निकालकर घर-घर जाकर मुलाकात किया. उक्त अवसर पर स्थानिक नागरिको ने ज्योती हारून खान के पदयात्रा व मुलाकात को उस्फुर्त प्रतिसाद दिया .
Post a Comment
Blogger Facebook