Ads (728x90)

वसई (आर आर सिंह ) पालघर जिले के वसई पुलिस स्टेशन अंतर्गत एक 26 वर्षीय महिला को कैटर्स में काम दिलाने के नाम पर आरोपी ने अपने घर बुलाकर महिला को चार दिन तक बंधक बनाकर उसके साथ जबरन बलात्कार किया ।पीड़ित ने आरोपी के खिलाफ वसई पुलिस स्टेसन में मामला दर्ज करवाया है ।पुलिस ने शिकायत दर्ज करके दो आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है
मिली जानकारी के अनुसार वसई पच्छिम के एस्टेला की रहने वाली पीड़ित महिला की काम के दौरान पहचान एक रिक्शा ड्रावर से हुई ।काम की तलाश कर रही महिला ने रिक्शा ड्रावर से काम के बारे में पूछा तो रिक्शा ड्रावर संजय चौहान ने पीड़ित महिला को किल्लीत आर्डन रमेडियस से ले जाकर मिलवाया । रामेडियस ने महिला को कैटर्स में काम देने के बहाने अपने घर पर बुलाया और उसको बंधक बनाकर उसके साथ चार दिन तक जबरन बलात्कार करता रहा । किसी भी तरह से अपने आप को बचाकर भागी पीड़ित महिला ने रिक्शा ड्रावर संजय चोहान और किल्लीत आर्डन रमेडियस के खिलाफ वसई पुलिस स्टेसन में शिकायत दर्ज करवाई । पीड़िता की शिकायत पर इन दोनों के खिलाफ 376,343,506,34 के तहत मामला दर्ज करके दोनों आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है । गिरफ्तार आरोपी रमेडियस 20 साल तक फॉरेन में रह चुका है

Post a Comment

Blogger