Ads (728x90)



वसई :{आर आर सिंह } बिहार के भागल पुर की रहने वाली एक नाबालिक लड़की घर में हो रहे झगडे से
तंग आकर बिहार से मुम्बई भाग कर आयी। मुम्बई के दादर स्टेशन पर उतर कर वह पर उसकी मुलाकात दादर में प्लेट फॉर्म क्रमांक ५ पर इन फेरीवाले से हुई । इन लोगो ने अपने घर में आश्रय देने की बात कही। और कहा की दूसरे दिन वॉस्को भागल पुर जाने वाली ट्रेन में बैठा देगे । नाबालिक लड़की ने उनके ऊपर भरोसा करके उनके साथ घर दादर रेलवे स्टेशन के पास ही था वह पर चली गई । लड़की को सहारा देने के बहाने लड़की से तीनो ने लड़की से सामूहिक बलात्कार किया ।
मिली जानकारी के अनुसार बिहार राज्य के भागल पुर जिले की रहने वाली १७ वर्षीय नाबालिक बच्चे के घर में भाई और बहन व् घर के अन्य लोगो से हर समय हो रहे झगडे से परेसान होकर १५. ०१. २०१६ को घर से भाग कर मुम्बई ट्रेन से दादर रेलवे स्टेसन पर १८ जनवरी २०१७ को आ गई । पहली बार मुम्बई आई नाबालिक लड़की जब दादर रेलवे स्टेसन पर उतरी तो वह कहा जय उसके कुछ समझ में नही आ रहा था तो वह दादर के प्लेट फॉर्म पर बैठ कर इंतजार कर रही थी तभी वह पर ये लोग आये और उसको आश्रय देने के बहाने अपने घर हनुमान नगर झोपड़पट्टी दादर मुम्बई ले गए । अनिल कुमार उर्फ़ टोनी {२६} ने लड़की को आश्रय देने के नाम पर उसे घर लेकर आया और अजय पारस नाथ शर्मा {२१}लवकुश सीताराम शर्मा {४०} तीनो ने उसके साथ जबरन बलात्कार किया। किसी भी तरह अपनी जान बचा करके पीड़ित लड़की इनके चुंगल से छूटकर विरार ट्रैन में महिलाओ के डब्बे में बैठ गई । और एक जागरूप महिला को आप बीती सुनाई तो महिला ने वसई रेलवे स्टेशन पर उतारकर तुरंत वसई रेलवे पुलिस को सुचना दिया । पीड़ित लड़की के बयान से हरकत में आयी । और उप आयुक्त पश्चिम परिमंडल मुबई श्री दीपक देवराज {सहायक आयुक्त वसई विभाग टावरे के मार्गदर्शन में वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक महेश बागवे {वसई रोड } पुलिस उप निरीक्षक राणे पुलिस हवलदार पाटिल मर्दे पुलिस नाइक पठान पुलिस हवलदार इंगसले पुलिस नाइक आखाड़े, पवार,पुलिस सिपाही देवरुखकर ,शेंगर , धाग ,पाटिल इत्यादि लोगो ने तीनो आरोपियों को १२ घंटे में गिरफ्तार करने में सफलता हासिल किया। फ़िलहाल वसई रेलवे पुलिस ने अब यह मामला मुम्बई सेन्ट्रल रेलवे पुलिस के पास ट्रांसफर कर दिया है। क्योंकी यह जो वारदात हुई थी वह दादर रेलवे स्टेसन पर हुआ था

Post a Comment

Blogger